RRB Group D 2022: परीक्षा में वनस्पति विज्ञान से पूछे जाते है ऐसे प्रश्न, क्या आपको पता है इनके जबाब?
RRB Group D 2022 botany Practice Set: रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं ऐसे में इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है. पर एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है
इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान विषय के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन शेयर कर रही है जो कि परीक्षा परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है अब व्यक्ति को इन सवालों को एक मैसेज जरुर पढ़ लेना चाहिए
आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की संभावित परीक्षा तिथियों का ऐलान किया है यह परीक्षा जुलाई माह से ऑनलाइन CBT मोड में कई चरणों में आयोजित की जाएगी.
RRB Group D 2022 Botany Practice Set – वनस्पति विज्ञान के सम्भावित सवाल
प्रश्न 1. Known as the father of biology जीव विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते है
(a) अरस्तू/ Aristotle
(b) डार्विन / Darwin
(c) लैमार्क/ Lemark
(d) पुरकिन्जे / Purkyne
Ans.a
प्रश्न 2. The father of zoology is called जन्तु विज्ञान के जनक कहलाते है
(a) डार्विन / Darwin
(b) लैमार्क/Lemark
(c) अरस्तू/ Aristotle
(d) थियोफ्रेस्टस/ Theophrastus
Ans.c
प्रश्न 3. Who first used the word ‘Biology’? ‘जीव विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(a) अरस्तू ने / Aristotle
(b) पुरकिन्जे ने/ Purkyne