RRB Group D Exam 2022 Science: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘धातु और अधातु’ पर आधारित है ऐसे सवाल, अभी पढ़ें
RRB Group D Metal and Nonmetal MCQ: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का लंबे समय से इंतजार है ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर लगभग एक करोड़ की संख्या में आवेदन किए गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कॉन्पिटिशन देखने को मिलेगा, इसलिए परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना.
ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम धातु और अधातु ओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
धातु और अधातु से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—RRB Group D Metal and Non Metal Based MCQ
1. The second most abundant metal in the earth’s/ भू-पर्पटी में दूसरी सबसे प्रचुर धातु है –
A) Oxygen / ऑक्सीजन
B) Silicon/ सिलीकान
C) Aluminium / अल्युमीनियम
D) Iron / लोहा
Ans-(D)
2. The bronze medals are made up of / कांस्य पदक बना है ?
A) Cu and Zn
B) Zn and NI
C) Cu and Sn
D) Cu, Zn, Tn
Ans- (C)
3. Which of the following metals CANNOT be easily cut with a knife ?/ निम्नलिखित में से किस धातु को चाकू से आसानी से नहीं काटा जा सकता है?
A) Aluminium / अल्युमीनियम
B) Sodium / सोडियम
C) Potassium/ पोटैशियम