CTET July 2022 CDP [Set 1]: सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाएँगे बालविकास शिक्षा शास्त्र के ये सवाल, अभी पढ़ें
CDP Expected Questions for CTET July 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जल्द ही सीटीईटी जुलाई 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएग. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यहां हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (Child development and pedagogy) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं यह सवाल पिछली क्रिकेट परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में आप इन सवालों का अध्ययन कर सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी कर पाएंगे.
CTET परीक्षा में पूछे जाएँगे बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये प्रश्न- CDP Expected Questions for CTET July 2022
Q.1 निम्न में से कौन-सा सीखने की शैली का एक उदाहरण है?
(a) संग्रहण
(c) स्पर्श-सम्बन्धी
(b) तथ्यात्मक
(d) चाक्षुष
Ans : (d)
व्याख्या- चाक्षुष अर्थात् जिसका बोध नेत्र से हो। इस प्रकार | सीखने का एक उत्तम उदाहरण चाक्षुष शैली हो सकता है। बालक | • शैली के माध्यम से किसी कार्य या व्यवहार का प्रत्यक्षीकरण इस करता बालक है फिर वह उस व्यवहार का अनुकरण करता है जो एक के सीखने के लिए सर्वोत्तम विधि है।
Q.2 प्रकृति-पोषण विवाद निम्नलिखित में से सम्बन्धित है ?
(a) व्यवहार एवं वातावरण
(b) वातावरण एवं जीव विज्ञान
(c) वातावरण एवं पालन-पोषण
(d) आनुवांशिकी एवं वातावरण
Ans : (d)
व्याख्या- यहाँ पर प्रकृति शब्द व्यक्ति की आनुवांशिकी संरचना से संबंधित है, जो उसे जन्म से ही प्राप्त है तथा पोषण शब्द वातावरण से संबंधित है जिसमें व्यक्ति वृद्धि व विकास करता है। किसी भी व्यक्ति के विकास में इन दोनों का योगदान है। अतः आनुवांशिकी संरचना तथा पोषण से सम्बन्धित है।
Q.3 ध्वनि-सम्बन्धी जागरूकता निम्नलिखित में से किस क्षमता से सम्बन्धित है?
(a) सही-सही व धाराप्रवाह बोलना