Bihar TET/CTET 2022 Sanskrit Pedagogy: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘संस्कृत पेडागोजी’ के संभावित सवाल, यहां पढ़िए
Sanskrit pedagogy for CTET Bihar TET: इस वर्ष आयोजित की जाएंगी दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसकी तैयारी अभ्यर्थियों को अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटीईटी की अगली परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा जिसके साथ ही बिहार टेट परीक्षा भी आयोजित की जानी है दोनों ही पात्रता परीक्षाओं में ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के कुछ इसी तरह के सवाल पूछे जाते हैं जो इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं इसलिए परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
संस्कृत पेडागोजी के इन सवालों से करें, आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी—Sanskrit pedagogy Important Questions for CTET Bihar TET Exam 2022
1. छात्रान् उत्कृष्ट लेखकाने कर्तुं शिक्षकः कुत्र अधिक ध्यानं दद्यात् यस्य महत्वं सर्वाधिकम्–
(a) अभिव्यक्तिः
(b) शब्दावधि:
(c) हस्ताक्षरम्
(d) व्याकरणम्
Ans.a
2. ‘डिस्लेक्सिया’ इति अस्ति –
(a) गणितिकविकारः
(b) पठनसम्बन्धि विकारः
(c) मानसिकविकारः
(d) व्यावहारिकविकारः
Ans.b
3. एकस्य पाठस्य पठनसमये अधोलिखितेषु किम् अत्यावश्यकम् ?
(a) पाठस्य अर्थावबोधः
(b) शीघ्रतया पठनम्
(c) शुद्धोच्चारणेन सह पठनम्
(d) विरामचिह्नानां शद्धतया प्रयोगः