MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!
Science Practice Set MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश में लंबे समय से लंबित रही पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन मार्च माह में किया जाएगा। एमपीपीईबी की ओर से आयोजित की जा रही है। ग्रुप टू सब ग्रुप फोर के कुल 9073 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से 6755 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी। अगर आप भी प्रदेश में पटवारी बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर विज्ञान का प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी की वित्त को परख सकते हैं।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विज्ञान के प्रश्न—MP Patwari Exam Science Multiple Choice Questions
1. ध्वनि, जो कि एक यांत्रिक तरंग है, निम्नलिखित में से किस माध्यम में यात्रा नहीं कर सकती है?
Sound, which is a mechanical wave, cannot travel in which of the following medium?
(a) इस्पात / Steel
(b) निर्वात / Vacuum
(c) हवा / Air
(d) जल / Water
Ans- b
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र (इको सिस्टम) है?
Which of the following is a natural eco system?
(a) एक्वेरियम / Aquarium
(b) बांध / Dam
(c) रेगिस्तान / Desert
(d) बगीचा / Garden
Ans- c
3. निम्नलिखित में से किस अम्ल को चींटी के काटते समय त्वचा में इंजेक्ट किया जाता है?
Which of the following acids is injected into the skin during an ant bite ?
(a) एस्कॉर्बिक अम्ल / Ascorbic acid