CTET Practice MCQ Based on SST: 28 दिसंबर 2022 से शुरू में सीटेट परीक्षा 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर से शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए । ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं सीटेट परीक्षा की अगली शिफ्ट में—SST Multiple Choice Questions For CTET Exam 2023
1. “सभी जीव जीना चाहते हैं, सभी के लिए जीवन प्रिय है” यह कथन है?/Who said that “All beings, long to live. To all things life is dear.
(a) गौतम/Gautam
(b) कपिल/Kapil
(c) पतंजलि/Patanjali
(d) महावीर/Mahavira
Ans- d
2. निम्न में से किस धर्म को व्यापारियों द्वारा भारी समर्थन मिला।/Which of the following Religion got the huge support by Traders.
(a) जैन धर्म/Jainism
(b) बौद्ध धर्म/Buddhism
(c) आजीवक/Ajivakas
(d) चार्वाक/Charvak
Ans- a
4. 1. पेशावर 2. तक्षशिला 3. मथुरा 4. कन्नौज /1. Peshawar 2. Takshshila 3. Mathura 4. Kannauj
उपरोक्त में से कौन भारत में कुषाणों की राजधानियाँ थीं।/which of the above were the Capitals of Kushanas in India.
(a) 1 & 2
(b) 2 & 3
(c) 1 & 4
(d) 1 & 3
Ans- d
5. निम्नलिखित में से कौन सबसे पुराना राजवंश था।/Which of the following was the oldest Dynasty.
(a) सातवाहन /Satvahan
(b) वाकाटक/Vakatak
(c) राष्ट्रकूट/Rshtrkutas
(d) पल्लव/Pallav
Ans- a
6. नासिक अभिलेख को लिखवाया था /”Nasik Inscription” was written by –
(a) गौतमी पुत्र शातकर्णि/Gautami Putra Shatkarni
(b) गौतमी बलश्री/Gautami Balasri
(c) वशिष्ठी पुत्र पुलवामी /Vashisthi Putra Pulwami
(d) नागभट्ट प्रतिहारNagabhatta Pratihar
Ans- b
7. निम्नलिखित में से कौन आयुर्वेद के चिकित्सिक थे?/Who among the following were the practitioners of Ayurveda
1- चरक 2- सुश्रुत 3- ब्रम्हगुप्त/1- Charak 2- Sushruta 3- Brahmaguptsst multiple choice questionsa
(a) 1 & 2
(b) 1, 2 & 3
(c) Only 1
(d) 2 & 3
Ans- a
8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं हैं?/Which of the following statements are not true.
(a) सातवाहन वंश की स्थापना लगभग 2100 वर्ष पूर्व पश्चिमी तथा मध्य भारत में हुई थी। /Satavahana dynasty was established in West & central India about 2100 years ago.
(b) वाकाटक वंश की स्थापना लगभग 1700 वर्ष पूर्व पश्चिमी तथा मध्य भारत में हुई थी। /The Vakataka dynasty was established in West & central India about 1400 years ago.
(c) लगभग 1700 वर्ष पूर्व उत्तर तथा मध्य भारत भारत में गुप्त वंश का शासन स्थापित हुआ।/The Gupta dynasty was established about 1700 years ago in North & Central India.
(d) शकों की एक शाखा पश्चिमी भारत में बस गयी जहाँ उनका संघर्ष वाकाटक वंश के शासकों से हुआ।/A branch of the Shakas settled in Western India where they clashed with the rulers of the Vakataka dynasty.
Ans- d
9. “जिनका शरीर युद्ध के मैदानों में तीर, भले और तलवारों के घावों के दागों से भरा होने के कारण अत्यंत सुंदर दिखता है” यह कथन किस शासक के सन्दर्भ में कहा गया है?
“Whose body was most charming, being covered with the plenteous beauty of the marks of hundreds of scars caused by battle-axes, arrows, spikes, spears and many other weapon” Above statement was said about which of the following Ruler?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम ( Chandra Gupta 1st )
(b) समुद्रगुप्त (Samudra Gupta)
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय ( Chandra Gupta 2nd )
(d) स्कंदगुप्त (Skanda Gupta)
Ans- b
10. प्राचीन भारत का सबसे बड़ा साम्राज्य किसने स्थापित किया ?/Who established the largest empire of ancient India?
(a) मौर्य/Maurya
11. पल्लव राज्य में “सभा” क्या था ?/What was the “Sabha” in the Pallava state ?
(d) राजा के विश्वासपात्र मंत्रियों का समूह/The confidant group of ministers of the king