CTET 2022: कोहलबर्ग के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल जो पिछले वर्ष CTET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़ें
CTET Exam Kohlberg Theory Previous Year MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने की चाह लिए शामिल होते हैं लेकिन अभी तक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी ना किए जाने को लेकर अभ्यर्थी थोड़े परेशान हैं उम्मीद की जा रही है कि इस माह के अंत तक हमें नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं को अपनी तैयारियां जारी रखना चाहिए, साथ ही प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों पर अधिक फोकस करना बेहद आवश्यक है बता दे कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के संदर्भ में आज की इस आर्टिकल में हम लॉरेंस कोहलवर्ग की थ्योरी (CTET Exam Kohlberg Theory Previous Year MCQ) से पूछे गए सवालों को लेकर आए हैं,जिन्हें आपको एक नजर जरूर करना चाहिए.
लॉरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत से विगत वर्षों (CTET) में पूछे गए सवाल, यहां देखें—kohlberg theory previous year MCQ Question For CTET 2022
1. कोहलबर्ग के सिद्धान्त के पूर्व-परम्परागत स्तर के अनुसार, कोई नैतिक निर्णय लेते समय एक व्यक्ति निम्नलिखित में से किस तरफ प्रवृत्त होगा?
a. अन्तर्निहित सम्भावित दण्ड
b. व्यक्तिगत आवश्यकताएँ तथा इच्छाएँ
c. व्यक्तिगत मूल्य
d. पारिवारिक अपेक्षाएँ
Ans- a
2. किसी बच्चे का दिया गया विशिष्ट उत्तर कोहलबर्ग के नैतिक तर्क के सोपानों की विषयवस्तु के किस सोपान के अन्तर्गत आएगा? “यदि आप ईमानदार हैं, तो आपके माता-पिता आप पर गर्व करेंगे। इसलिए आपको ईमानदार रहना चाहिए।”
a. दण्ड- आज्ञाकारिता अनुकूलन
b. सामाजिक संकुचन अनुकूलन
c. अच्छी लड़की- अच्छा लड़का अनुकूलन
d. कानून और व्यवस्था अनुकूलन
Ans- c
3. कोहलबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है?
a. पूर्व पारम्परिक अवस्था
b. पारम्परिक अवस्था
c. पश्चात् पारम्परिक अवस्था