CTET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े इस क्विज टेस्ट को करें हल और जाने अपनी तैयारी का लेबल!
CTET Child Development and Pedagogy Quiz: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना प्रस्तावित है। बात की जाए आधिकारिक नोटिफिकेशन की तो इसे लेकर अभी कोई नई अपडेट सामने नहीं आई है। परंतु यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है । ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि परीक्षा की तैयारी जारी रखें, ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके। बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं। आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए, जिससे कि उनके साथ सफलता प्राप्त की जा सके ।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—objective Questions on Child Development and Pedagogy
Read More:- CTET 2022-23: आखिर कब जारी होगा? सीटेट परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन यहां जाने सभी नवीनतम अपडेट!
1. शैशवावस्था में बालक में कौनसी विशेषताएं पाई जाती हैं.
A. सहयोग लेना
B. अनुकरण करना
C. आश्रित होना
D. ये सभी
Ans- D
2. सामान्य बालक प्रायः किस आयु में बोलना सीख जाते हैं.
A. 11 माह
B. 16 माह
C. 20 माह
D. 24 माह
Ans- A
3. बच्चे सबसे पहले कौनसी भाषा सीखते हैं.
A. राज्यभाषा
B. राष्ट्रीय भाषा
C. मातृभाषा