CTET 2022: ‘भाषायी कौशल’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जो सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Advertisement

Language Skills Related MCQ For CTET: अगले महीने आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 24 नवंबर से पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में ऑनलाइन मोड में किया जाना है।

यहां पर हम इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों को शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज हम भाषा कौशल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य पढ़ लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

ये भी जाने: –Crack CTET 2022 Exam: 30 दिनों में सीटीईटी एग्जाम की तैयारी के ये टिप्स जान गए तो सफलता की गारंटी पक्की है

Advertisement

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं भाषायी कौशल से संबंधित ऐसे प्रश्न—CTET Exam MCQ Based on Language Skills

प्रश्न-1 यांत्रिक कौशल कहा जाता है ?

(1) श्रवण

(2) पठन

(3) लेखन

(4) वाचन

Ans- 3 

प्रश्न-2 भाषायी कौशलों के सम्बन्ध में असत्य कथन है ?

(1) भाषा पर पूर्ण अधिकार लेखन कौशल से प्राप्त होता है

(2) समस्त कौशलों का विकास कक्षा 5 तक हो जाना चाहिए

(3) अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम लेखन कौशल है

(4) भाषा शिक्षण का मुख्य उद्देश्य भाषायी कौशलों का विकास करना है।

Ans- 2 

प्रश्न- 3 भाषा के अभिव्यक्तात्मक कोशल है ?

(1) सुनना, पढ़ना 

(2) सुनना, बोलना

Advertisement

(3) बोलना, लिखना 

(4) पढ़ना, लिखना

Ans- 3 

प्रश्न- 4 भाषा कौशलों के संदर्भ में कौनसा कथन सत्य है ? 

(1) भाषा कौशलों के विकास में अभ्यास की अपेक्षा भाषिक नियमो का ज्ञान जरूरी है।

(2) विद्यालय में केवल पढ़ना लिखना कौशलों पर ही बल देना चाहिए

(3) बच्चे सुनना बोलना पढ़ना लिखना कौशल केवल क्रम से ही सीखते है

(4) भाषा के चारो कौशल अन्तः सम्बंधीत है

Ans- 4 

प्रश्न-5 बच्चों के लेखन कौशल का मूल्यांकन करने के लिए कौनसी विधि बेहतर है ?

(1) सुंदर लेख का अभ्यास 

(2) अपने अनुभवों को लिखना

(3) श्रुतलेख 

(4) पाठाधारित प्रश्नो के उत्तर लिखना

Ans- 2 

प्रश्न-6 बच्चों में लेखन कौशल की समझ का विकास कैसे किया जा सकता है ?

(1) कहानी बोलकर 

(2) श्यामपट्ट पर लिखवाकर

Advertisement

(3) निबन्ध लिखवाकर 

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

प्रश्न-7 भाषा कौशलों में मौलिकता लाने के लिए कौनसी विषय वस्तु उपयुक्त नही है ?

(1) सुनना

(2) बोलना

(3) पढ़ना

(4) कहना

Ans- 4 

प्रश्न-8 ग्रहात्मक कौशलों में शामिल है ?

(1) सुनना बोलना 

(2) बोलना, लिखना

(3) सुनना पढ़ना

(4) पढ़ना लिखना

Ans- 3 

प्रश्न–9 प्राथमिक स्तर पर सुनना बोलना कौशल विकसित करने में कौनसी विधियाँ अधिक सहायक है ?

(1) कहानी कथन और श्रुतलेख

(2) कविता पाठ और भाषा प्रयोगशाला

Advertisement

(3) भूमिका निर्वाह और समाचार वाचन

(4) भूमिका निर्वाह और बातचीत करना

Ans- 4 

प्रश्न-10 मौन पठन का प्रकार है ?

(1) द्रुत पठन

(2) आदर्श पठन

(3) अनुकरण पठन

(4) सस्वर पठन

Ans- 1

प्रश्न-11 मौन वाचन किसके सहारे किया जाता है ?

(1) कान के सहारे

(2) आंखों के सहारे

(3) मुख के सहारे

(3) जीभ के सहारे

Ans- 2 

प्रश्न-12 बोलने या वाचन कौशल का विकास होता है ?

(1) आदर्श वाचन से 

(2) अनुकरण वाचन से

Advertisement

(3) मौन वाचन से

(4) सभी

Ans- 2

प्रश्न-13 मौन वाचन के सम्बन्ध में असत्य कथन है ?

(1) मौन वाचन केवल गद्य कहानी उपन्यास शिक्षण में ही किया जाता है

(2) मौन वाचन में केवल नेत्र व मस्तिष्क ही सक्रिय रहते है

(3) मौन वाचन से कभी कभी वाचन सम्बन्धी झिझक भी समाप्त हो जाती है।

(4) मौन वाचन अनुशासन स्थापित करने में भी सहायक है

Ans- 3 

प्रश्न – 14 लेखन कौशल के विकास की विधियों में सम्मिलित नही है ?

(1) खेल खिलौना विधि

(2) पेस्टोलोजी विधि

(3) जेकाटाट विधि

(4) ध्वनीं साम्य विधि

Ans- 4

प्रश्न–15 शब्द पठन की विधि नही है ?

(1) चित्र कहानी पठन विधि

(2) देखो और कहो विधि

Advertisement

(3) साहचर्य विधि

(4) पठन अनुकरण विधि

Ans- 4 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

 CTET Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडागोजी’ के ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं अभी पढ़े!

CTET Sanskrit Pedagogy: कुछ ही दिनों बाद आयोजित होगी सीटेट परीक्षा पूछे जाएंगे ‘संस्कृत पेडगॉजी’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न

उपरोक्त आर्टिकल में हमने ‘भाषायी कौशल’ के (Language Skills Related MCQ For CTET) सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Advertisement

Leave a Comment