CTET EVS Previous Year MCQ: पिछली परीक्षा में पूछे गए ‘पर्यावरण’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें!

CTET Environment Previous Year MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच में आयोजित होनी है। जिसके लिए प्री एडमिट कार्ड बोर्ड के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिसमें एग्जाम सिटी सेंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने हेतु नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम पिछले वर्ष पूछे गए पर्यावरण के ऐसे प्रश्न (CTET Environment Previous Year MCQ) लेकर आए हैं, जो कि आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि आप जान पाए कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं पर्यावरण अध्ययन के यह प्रश्न—Environment Previous Year MCQ CTET Exam 2022

Q1. Which of the following animal’s front teeth keep growing throughout its life?

निम्नलिखित में से कौन-से जानवर का आगे का दांत उसकी पूरी जिंदगी बढ़ता रहता है ?

(a) Cat / बिल्ली 

(b) Squirrel / गिलहरी 

(c) Snake / साँप 

(d) Tiger / बाघ 

Ans- b 

Q2. Identity the most suitable characteristic (s) from the given options about the honeybee

नीचे दिए गए विकल्पों में से मधुमक्खी की सर्वाधिक उपयुक्त विशेषताएं पहचानिए ।

A. Only the queen bee lays the eggs / केवल रानी मक्खी ही अंडे देती है।

B. The male bees have no special role as worker / नर मक्खी की कार्यकर्ता के रूप में कोई विशेष भूमिका नहीं है

C. All female bee lay the eggs / सभी मादक मक्खी अंडे देती है।

D. Worker bees look for food and bring it to the bee hive / कार्यकर्ता मक्खी भोजन को खोजती है और उसे छाते में लेकर आती है।

(a) A, B & C

(b) A & C

(c) A, B & D

(d) A & D

Ans- c 

Q3. People who have been living in forest for at least 25 years, have a right over the forest land and what is grown on it. This act is derived from?

वे व्यक्ति जो वनों में कम से कम 25 वर्षों से रह रहे हैं, उनका वन भूमि और उसमें होने वाली उपज पर अधिकार हो जाता है। यह एक्ट लिया गया है। 

(a) Right to forest act 2007/ वन एक्ट के अधिकार, 2007 से 

(b) Indian forest act 1927/ भारतीय वन एक्ट, 1927 से

(c) National forest, 1988 / राष्ट्रीय वन नीति, 1988 से

(d) Indian forest amendment act, 2019 / भारतीय वन संशोधन एक्ट, 2019 से

Ans- a 

Q4. Jhoom Farming is

झूम खेती है :

(a) Organic farming / जैव खेती 

(b) slash and burn farming / काट और दग्ध खेती

(c) limited use of pesticides / कीटनाशकों का सीमित उपयोग

(d) Limited use of Chemical fertilizer / रासायनिक खाद का सीमित उपयोग

Ans- b 

Q5. Roland Ross received Noble Prize in medicine in1902 for discovering that

रोनॉल्ड रोस को 1902 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार ————- शोध करने के लिए मिला ।

(a) Dengue is transmitted by mosquito / डेंगू मच्छर से फैलता है

(b) Malaria is transmitted by mosquito / मलेरिया मच्छर से फैलता है

(c) Chikungunya is transmitted by mosquito / चिकनगुनिया मच्छर से फैलता है।

(d) Plague is transmitted by fleas / प्लेग पिस्सुओं से फैलता है।

Ans- b 

Q6. Which of the following part of cinchona tree is used to treat malaria?

(a) Root / जड़ 

(b) Bark / छाल 

(c) Leaves / पत्ते 

(d) Seed / बीज 

Ans- b 

Q7. Poisonous teeth of snakes are called

साँप के जहरीले दांतों को कहा जाता है।

(a) Pangs / कसक 

(b) Fangs / विषदंत 

(c) Incisors / कृंतक (छेदक)

(d) Scales / शल्क 

Ans- b 

Q8. Which of the following is a non-poisonous snake found in India 

निम्नलिखित में से भारत में मिलाने वाला कौन सा साँप जहरीला नहीं है ?

(a) Russell’s viper / दुबोइया 

(b) Saw-scaled viper / अफाई 

(c) Indian Rock Python / भारतीय शैल अजगर 

(d) Common Krait / करैत 

Ans- c 

Q9. Vermi – composting in a method of composting that uses:

वर्मिकंपोस्टिंग, एक विधि है जिसमे खाद बनाने में —————– उपयोग होता है :

(a) Tapeworm / फीताकृमि

(b) Leeches / जोंक 

(c) Earthworm / केंचुए 

(d) Hook worm / अंकुश कृमि 

Ans- c 

Q10. Pashmina variety of wool is obtained from which animal ?

पशमीना ऊँन  किस जानवर से मिलती है ?

(a) Sheep  / भेड़ 

(b) Camel / ऊँट 

(c) Goat / बकरी 

(d) Alpaca  / ऐल्पेक 

Ans- c 

Q11. Incomplete burning of Fossils fuel emits – 

अधूरे जले जीवाश्मी ईंधन से फैलती है।

(a) CO

(b) CO₂

(c) SO₂

(d) NO

Ans- a 

Q12. A technique of watering plants by making use of narrow tubing which delivers water directly at the base of the plant is called

पौधों में पानी देने के लिए प्रयुक्त तकनीक जिसमें संकीर्ण नालियों से पानी सीधा पौधे के आधार में दिया जाता है, कहलाती है।

(a) Nano – irrigation / नैनो – सिंचाई

(b) Micro – irrigation / माइक्रो (लघु) – सिंचाई

(c) Femto – irrigation / फेमटो – सिंचाई

(d) Drip – irrigation / ड्रिप – सिंचाई

Ans- d 

Q13. Which of the following plants traps and eats insects ? 

निम्न पौधों में से कौन सा पौधा कीटों को जाल में फँसता है और कहा जाता है ?

(a) Cuscuta plant / कस्कुटा (अमरबेल) पौधा

(b) Sunflower plant / सूरजमुखी का पौधा

(c) Cactus plant / कैक्टस पौधा

(d) Pitcher plant / घटपर्णी का पौधा

Ans- d 

Q14. Collection of rain water for future use is called 

वर्षा के पानी को भविष्य में उपयोग करने के लिए संचित करना ——————- कहलता है

(a) Rain water collection / वर्षा के पानी को इक्कठा करना

(b) Rain water pumping / वर्षा के पानी को पंप करना

(c) Rain digging / वर्षा का उत्खनन

(d) Rain water harvesting / वर्षा के पानी का संचयन

Ans- d 

Q15. Which of the following diseases is spread by mosquitoes?

निम्नलिखित में से कौन-से रोग मच्छरों से फैलते हैं ?

A. Malaria / मलेरिया 

B. Pneumonia / निमोनिया 

C. Dengue / डेंगू 

D. Chikungunya / चिकनगुनिया 

(a) A and C

(b) B, C and D

(c) A, C and D

(d) A only

Ans- c 

Read More:-

CTET Hindi Pedagogy: यदि चाहते हैं सीटेट परीक्षा में बेहतर रिजल्ट तो ‘हिंदी पेडागॉजी’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें!

CTET Bal Vikas MCQ: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ‘बाल विकास’ के इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें

यहां पर हमने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘पर्यावरण’ पर आधारित महत्वपूर्ण सवालों (CTET Environment Previous Year MCQ) का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Leave a Comment