CTET EVS Previous Year MCQ: पिछली परीक्षा में पूछे गए ‘पर्यावरण’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें!
CTET Environment Previous Year MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच में आयोजित होनी है। जिसके लिए प्री एडमिट कार्ड बोर्ड के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिसमें एग्जाम सिटी सेंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने हेतु नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम पिछले वर्ष पूछे गए पर्यावरण के ऐसे प्रश्न (CTET Environment Previous Year MCQ) लेकर आए हैं, जो कि आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि आप जान पाए कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।
सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं पर्यावरण अध्ययन के यह प्रश्न—Environment Previous Year MCQ CTET Exam 2022
Q1. Which of the following animal’s front teeth keep growing throughout its life?
निम्नलिखित में से कौन-से जानवर का आगे का दांत उसकी पूरी जिंदगी बढ़ता रहता है ?
(a) Cat / बिल्ली
(b) Squirrel / गिलहरी
(c) Snake / साँप
(d) Tiger / बाघ
Ans- b
Q2. Identity the most suitable characteristic (s) from the given options about the honeybee
नीचे दिए गए विकल्पों में से मधुमक्खी की सर्वाधिक उपयुक्त विशेषताएं पहचानिए ।
A. Only the queen bee lays the eggs / केवल रानी मक्खी ही अंडे देती है।
B. The male bees have no special role as worker / नर मक्खी की कार्यकर्ता के रूप में कोई विशेष भूमिका नहीं है
C. All female bee lay the eggs / सभी मादक मक्खी अंडे देती है।
D. Worker bees look for food and bring it to the bee hive / कार्यकर्ता मक्खी भोजन को खोजती है और उसे छाते में लेकर आती है।
(a) A, B & C
(b) A & C
(c) A, B & D
(d) A & D