CTET Sanskrit Pedagogy: ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का स्तर!
Sanskrit Pedagogy Practice Set For CTET: सीटेट परीक्षा के 16 वे संस्करण का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में किया जाएगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक मानी जाने वाली इस परीक्षा के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जारी है जो 24 नवंबर तक रहेगा
यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है इस आर्टिकल में हम संस्कृत भाषा शिक्षण शास्त्र से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आए हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
संस्कृत भाषा शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam Sanskrit Pedagogy objective Questions
1. वाक्कौशलम् इति अस्य साहाय्येन सम्यग् वर्धते
(a) स्थानापत्तिसारणिः
(b) लिखित संभाषणाभ्यासः
(c) अभिनयो गोष्ठीचिन्तना च
(d) समृद्धवाचनसामग्री
Ans- c
2. कवितापठनस्य उद्देश्यम् अस्ति
(a) अनुभूतीनां विचाराणां च बोधः
(b) धाराप्रवाहस्य शुद्धतायाः च विकासः
(c) कवितायाः कण्ठस्थीकरणम्
(d) उच्चारणविकासः
Ans- a
3. उच्च प्राथमिक स्तर पर छात्रों की परीक्षा-प्रणाली उपयुक्त होगी
(a) केवल लिखित
(b) केवल मौखिक