CTET
CTET 2022: ‘पर्यावरण NCERT’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न!

EVS NCERT Score Booster MCQ For CTET 2022: शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय इसके साथ ही राज्य स्तर पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलता है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन एनसीईआरटी के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
सीटेट परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें पर्यावरण के इन सवालों को—CTET Exam EVS NCERT Important Questions
1. The fruits/vegetables that were grown in India long ago are —————–.
पूर्व काल से भारत में उगाए जाने वाले फल / सब्जी है –
(a) Potato and Tomato / आलू एवं टमाटर
(b) Cabbage and Mangoes / पत्तागोभी एवं आम
(c) Mangoes and Bananas / आम एवं केला
(d) Pea and Bananas / मटर एवं केला
Ans- c
2. Samar has to select food items which are NOT plant-based for a project. He will choose –
समर को एक प्रोजेक्ट के लिए ऐसे खाद्य-सामग्री को चुनना था जो पौधे से न लिया गया हो। वह चुनेगा।
(a) Honey, Jackfruit and meat / शहद, कटहल एवं मीट (माँस).
(b) Milk, eggs and corn / दूध, अंडे एवं भुट्टा
(c) Mustard, Fish and Meat / सरसों, मछली एवं माँस
(d) Milk, honey and eggs / दूध, शहद एवं अंडे
Ans- d
3. Which of the following articles are made by a blacksmith ?
निम्न में से किन चीजों को एक लोहार बनाता है?
(a) Claypot, Bricks, Kulhad / मिट्टी का मटका, ईंट, कुल्हड़
(b) Trowel, Sow, Axe / खुरपी, आरी, कुल्हाड़ी
(c) Ring, Saw, Bangle / अंगूठी, आरी, चूड़ी
(d) Axe, Bricks, Bangle / कुल्हड़, ईंट, चूड़ी
Ans- b
4. Which of the following group of states has coast with Arabian sea ?
निम्नलिखित में से कौन-से राज्यों का समूह अरब सागर के तट पर स्थित है?
(a) Kerala, Andhra Pradesh, Gujarat / केरल, आंध्रप्रदेश, गुजरात
(b) Kerala, Tamil Nadu, Maharashtra / केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र
(c) Karnataka, Odisha, Maharashtra / कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र
(d) Karnataka, Telangana, Gujarat / कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात
Ans- b
5. The structure used traditionally to harvest rain water in our country is ————–.
पारंपरिक तरीके से जल संग्रहण के लिए हमारे देश में उपयोग की जाने वाली संरचना —————- है।
(a) Tubewell / ट्यूबवेल
(b) Stepwell / बावड़ी
(c) Borewell / बोरवेल
(d) Handpump / हैण्डपंप
Ans- b
6. A group of three diseases spread by mosquitoes –
मच्छरों से फैलने वाले तीन रोगों का समूह है –
(a) Dengue, Malaria, Covid-19 / डेंगू, मलेरिया, कोविड-19
(b) Chikungunya, Dengue, HIV AIDS / चिकनगुनिया, डेंगू, एचआईवी- एड्स
(c) Malaria, Dengue, Chikungunya / मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया
(d) Covid-19, Chikungunya, Dengue / कोविड-19, चिकनगुनिया, डेंगू
Ans- c
7. “Rajmah- Chawal (rice) and Bhature- Chholey” is the most liked food of the common people of –
किस राज्य के सामान्य लोगों का सर्वप्रिय भोजन “राजमा चावल और छोले-भटूरे” है?
(a) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
(b) Gujarat / गुजरात
(c) Punjab / पंजाब
(d) Uttarakhand / उत्तराखण्ड
Ans- c
8. In which one of the following cities, the trees of only one kind ( Date palms ) are seen ?
नीचे दिए गए किस एक शहर में केवल एक प्रकार (खजूर) के ही वृक्ष दिखाई देते हैं?
(a) Kandahar / कांदाहार (कांधार)
(b) Karachi / कराची
(c) Berlin / बर्लिन
(d) Abu Dhabi / अबुधावी
Ans- d
9. Bhopal is due east of Gandhi Nagar and Bangalore is due south of Bhopal. The direction of Gandhi Nagar with respect to Bangalore is –
भोपाल गाँधीनगर के ठीक पूर्व में है तथा बैंगलुरू भोपाल के ठीक दक्षिण में है। बैंगलुरू के सापेक्ष गाँधीनगर की दिशा है-
(a) South-East / दक्षिण-पूर्व
(b) North-East / उत्तर-पूर्व
(c) North-West / उत्तर-पश्चिम
(d) South-West / दक्षिण-पश्चिम
Ans- c
10. Select correct statement from the following about Brass –
पीतल (ब्रास) के विषय में निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए:
(a) It is an element / यह एक तत्व है।
(b) It is a compound / यह एक यौगिक है।
(c) It is an alloy of copper and zinc / यह कॉपर और जस्ता की मिश्र धातु है।
(d) It is a homogeneous mixture of copper and tin / यह कॉपर और टिन का समांगी मिश्रण है।
Ans- c
11. ‘Cheraw’ is the folk dance of
‘चेराओं’ कहाँ का लोक नृत्य है ?
(a) Odisha / ओडिशा
(b) Assam / असम
(c) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
(d) Mizoram / मिजोरम
Ans- d
12. The name of a particular species of birds whose male bird makes many beautiful nests and the female bird selects one nest to lay her eggs is –
पक्षियों की उस प्रजाति का नाम क्या है जिसमें नर पक्षी अनेक सुन्दर घोंसले बनाते हैं और मादा पक्षी उनमें से केवल एक घोंसला चुनते हैं और उसमें अण्डे देते हैं?
(a) Indian Robin / भारतीय रॉबिन
(b) Sunbird / शकरखोरा
(c) Tailor bird / दर्जिन चिड़िया
(d) Weaver bird / बया (वीवर) पक्षी
Ans- d
13. A doctor has suggested to a person to eat daily the green leafy vegetables, amla and jaggery (Gur) along with medicines. This person must be patient who is suffering from –
डॉक्टर ने किसी व्यक्ति को प्रतिदिन दवाईयों के साथ हरे पत्तेदार सब्जियाँ, आँवला और गुड़ खाने का सुझाव दिया। यह व्यक्ति कोई रोगी होना चाहिए जो पीड़ित है
(a) Anaemia / अनीमिया से
(b) Fever / बुखार से
(c) Malaria / मलेरिया से
(d) Typhoid / मियादी बुखार से
Ans- a
14. A group of spices whose every member is grown in Kerala is –
मसालों का वह समूह जिसके प्रत्येक सदस्य को केरल में उगाया जाता है, कौन सा है?
(a) Black pepper, turmeric, tejpatta / काली मिर्च, हल्दी, तेजपत्ता
(b) Tejpatta, black pepper, cardamom / तेजपत्ता, काली मिर्च, इलायची
(c) Zeera (cumin seed) red chilli, tejpatta / जीरा, लाल मिर्च, तेजपत्ता
(d) Zeera (cumin seed), black pepper, cardamom / जीरा, काली मिर्च, इलायची
Ans- b
15. The pitcher plant that traps and eats frogs and insects is found in –
मेंढ़कों और कीटों को फँसाने और खाने (पकड़कर जाने) वाला घटपर्णी पौधा कहाँ पाया जाता है?
(a) Meghalaya / मेघालय
(b) Manipur / मणिपुर
(c) Mizoram / मिज़ोरम
(d) Maharashtra / महाराष्ट्र
Ans- a
Read More:-
Read More:-
यहां पर हमने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ”पर्यावरण NCERT” से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों (EVS NCERT Score Booster MCQ For CTET 2022) का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है
CTET
CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.
पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key
सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.
6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.
Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!
CTET
CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।
केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)
देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।
DSSSB vacancy
दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।
Read More:
CTET
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.
CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test– UPTET) पास की हो. बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं.
यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.
कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।
Read More:
-
Results4 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET2 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET3 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams