CTET 2022 Preparation Tips: जल्दी शुरू होने वाली है सीटेट परीक्षा, सफलता के लिए फॉलो करें ये खास टिप्स

CTET 2022 Preparation Tips in Hindi: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सीटेट देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा मानी जाती है जिसमें हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. इस बार इस परीक्षा में 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 व जनवरी 2023 में किया जाएगा, जिसके लिए परीक्षा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं.

CTET परीक्षा शुरू होने में अब थोड़ा समय ही रह गया है ऐसे में सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करनी जरूरी है. इस आर्टिकल में हम एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए कुछ खास टिप्स शेयर कर रहे हैं जो आपको सीटेट परीक्षा 2022 क्रेक करने में मदद कर सकती है.

परीक्षा पैटर्न को समझें?

किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है और यही बात सीटेट परीक्षा में भी लागू होती है. सीटेट परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में  दो पेपर आयोजित होते हैं. दोनों ही पेपर में 150 अंकों के 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, बता दें कि पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनाने के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए लिया जाता है.

ऑनलाइन होगी परीक्षा, मॉक टेस्ट से समझे ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न 

CBSE द्वारा विगत वर्ष दिसंबर 2021 में पहली बार CTET परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की गई थी तथा इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। ऐसें में यदि अपने पहले कभी ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है तो आपको एक बार सीबीईसी द्वारा जारी किए गये ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास ज़रूर कर लेना चाहिए ताकि आप परीक्षा के पैटर्न से रूबरू हो सके.

यहाँ चेक करें ऑनलाइन मॉक टेस्ट

परीक्षा में सफलता के लिए अपनाए ये आसान टिप्स (CTET 2022 Preparation Tips in Hindi)

CTET परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गये है ऐसें में यदि आपकी तैयारी अभी अधूरी है तो आपको नीचे दिये गये टिप्स एक बार में CTET परीक्षा को क्रेक करने में मदद कर सकते है.

CTET 2022, Admit Card Download

1. Syllabus को समझे: सबसे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से जान लेना चाहिए, चूकी CTET परीक्षा का आयोजन 2 लेवल पर किया जाता है, एक प्राइमरी लेवल के लिए जबकि दूसरा अपर प्राइमरी लेवल के लिए। इन दोनों ही लेवल की परीक्षा के लिए सिलेबस लगभग समान ही होता है. आप जिस लेवल की परीक्षा देने जा रहे है उसके सिलेबस को भली भाती जान व समझ लें.

2. पेडगोजी सेक्शन पर बनाये पकड़: पेपर 1 हो या पेपर 2, CTET परीक्षा में सफलता का रास्ता पेडगॉजी से होकर ही जाता है, दरअसल CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले हर विषय में पेडगॉजी के कॉन्सेप्ट से जुड़े सवाल ज़रूर पूछे जाते है. ऐसें में CTET परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को पेडगोजी के बेसिक कॉन्सेप्ट्स को समझ लेना चाहिए.

3. रटने के बजाए समझने का करे प्रयास: अभ्यर्थी अक्सर परीक्षा के समय रटने पर ध्यान लगाते है पर एक्सपर्ट्स के अनुसार अभ्यर्थियों को CTET परीक्षा की तैयारी के दौरान सभी विषय को समझने पर फ़ोकस रखना चाहिए। आप जिस भी विषय की तैयारी कर रहे है उसके बेसिक कॉनसेप्ट को समझे, इसके लिए आप किसी टीचर की हेल्प ले सकते है या यूट्यूब पर CTET परीक्षा से जुड़े वीडियो की मदद ले सकते है.

4. पुराने प्रश्न पत्रों से करें अभ्यास: एक बार सिलेबस कंप्लीट कर लेने के बाद अभ्यर्थी को विगत वर्षों में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सॉल्व जरूर कर लेना चाहिए. इस दौरान समय का ख्याल रखना बेहद जरूरी है यानी आप निश्चित समय में प्रश्न पत्रों को पूरा हल करें. इसके बाद हल किए गए प्रश्न पत्र का आकलन करें जो गलतियां हैं, उन्हें सुधारें. सीटेट की पत्र ऑफिशियल ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. या नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Download CTET OLD PAPER HERE

5. अपनी मेंटल हेल्थ का रखें ध्यान: परीक्षा की तैयारी के दौरान आप अपनी मेंटल हेल्थ का अच्छी तरह ख्याल रखें साथ ही खुद को कॉन्फिडेंट रखें. एक पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ तैयारी कर आप परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही सही डाइट फॉलो करना बेहद आवश्यक है. रोजाना 5 से 6 घंटे बाद करें तथा बीच में कुछ समय का गेप जरूर लें. कोचिंग या यूट्यूब पर स्टडी करने के साथ ही सेल्फ स्टडी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!

CTET EVS Revision MCQ: ‘पर्यावरण पेडागॉजी’ के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय सवाल जो सीटेट परीक्षा की दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण!

Leave a Comment