CTET 2022: बाल केंद्रित शिक्षा पर आधारित ऐसे सवाल जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न
Child Centred Education Practice MCQ: जून माह आधा बीत चुका है और सीबीएसई के नियम के मुताबिक़ सीटीईटी का नोटिफ़िकेशन परीक्षा से तीन माह पूर्व दिया जाता है ऐसे में एक्स्पर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि सीटीईटी परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर माह में आयोजित की जा सकती है तथा CTET परीक्षा का नोटिफ़िकेशन अगस्त में आने की सम्भावना है।
यहां हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत ‘बाल केंद्रित शिक्षा’ से जुड़े कुछ 15 महत्वपूर्ण सवालों (Child Centred Education Practice MCQ) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए उनका अभ्यास आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार (जुलाई व दिसम्बर) किया जाता है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि शैक्षणिक संस्थानों में योग्य शिक्षकों की भर्ती करना है. सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर वन जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर दो आयोजित किया जाता है।
परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘बाल केंद्रित शिक्षा’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Child Centred Education Practice MCQ For CTET 2022
1. Children should be given an opportunity to ……….. democratic way of life in school./बच्चों को स्कूल में प्रजातांत्रिक तरीके …….. के लिए अवसर दिया जाना चाहिए।
(A) Learn /सीखने
(B) Experience/ अनुभव करने
(C) Understand /समझने
(D) Knowing /जानन
Ans- B
2. Successful educational practices evolve from the application of ………. methods./सफल शैक्षिक प्रथाएं ……… के तरीकों से लागू होती हैं।
(A) Analog
(B) Scientific
(C) Virtual
(D) Technical
Ans- B
3. In a child-centered classroom, children generally learn/बाल – केन्द्रित कक्षा में बच्चे आम तौर पर सीखते है
(A) Mainly from the teacher/मुख्य रूप से शिक्षक से
(B) Individually/व्यक्तिगत रूप से