CTET 2022: ‘भाषायी कौशल’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जो सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े
Language Skills Related MCQ For CTET: अगले महीने आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 24 नवंबर से पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में ऑनलाइन मोड में किया जाना है।
यहां पर हम इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों को शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज हम भाषा कौशल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य पढ़ लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।
ये भी जाने: –Crack CTET 2022 Exam: 30 दिनों में सीटीईटी एग्जाम की तैयारी के ये टिप्स जान गए तो सफलता की गारंटी पक्की है
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं भाषायी कौशल से संबंधित ऐसे प्रश्न—CTET Exam MCQ Based on Language Skills
प्रश्न-1 यांत्रिक कौशल कहा जाता है ?
(1) श्रवण
(2) पठन
(3) लेखन
(4) वाचन
Ans- 3
प्रश्न-2 भाषायी कौशलों के सम्बन्ध में असत्य कथन है ?
(1) भाषा पर पूर्ण अधिकार लेखन कौशल से प्राप्त होता है
(2) समस्त कौशलों का विकास कक्षा 5 तक हो जाना चाहिए
(3) अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम लेखन कौशल है
(4) भाषा शिक्षण का मुख्य उद्देश्य भाषायी कौशलों का विकास करना है।
Ans- 2
प्रश्न- 3 भाषा के अभिव्यक्तात्मक कोशल है ?
(1) सुनना, पढ़ना
(2) सुनना, बोलना