CTET EXAM 2022: ‘हिंदी पेडगॉजी’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में डालें एक नजर!

Hindi Pedagogy Practice Set For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही सीबीएसई के द्वारा जारी किया जा सकता है । दिसंबर माह में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं, कि इस माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। अब देखा जाए तो परीक्षा में कुछ ही माह का समय शेष रह गया है, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी जारी रखें जिससे की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और सीटेट परीक्षा 2022 देने वाले हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी शिक्षण शास्त्र से संबंधित प्रश्न—Hindi Pedagogy Practice MCQ Test For CTET 2022

1. निदान का महत्त्व नगण्य है, यदि –

(a) उसके अनुसार बच्चों का उपचार नहीं किया जाता।

(b) उसके अनुसार बच्चों का उपचार किया जाता है।

(c) उसके परिणामों पर अविश्वास किया जाता है।

(d) उसके परिणामों की उपेक्षा की जाती है।

Ans- a 

2. भाषायी कौशल के निर्धारित पक्षों में कौन-सा उपयुक्त नहीं है?

(a) देखना

(b) सुनना

(c) बोलना

(d) पढ़ना

Ans- a 

3. खेल विधि को प्रचलित करने का श्रेय है?

(a) रायबर्न को

(b) मॉरीसन  को

(c) थॉमस एम. रस्क को 

(d) हैनरी कोल्वेल कुक को

Ans- d 

4. ‘मैं कलम से किताब लिखता हूँ’ में कारक का भेद है?

(a) कर्म कारक

(b) सम्बन्ध कारक

(c) करण कारक

(d) अपादान कारक

Ans- c 

5. व्याकरण शिक्षण की किस प्रणाली को विकृत रूप में ‘सुग्गा प्रणाली’ भी कहते हैं?

(a) अव्याकृति प्रणाली

(b) सहयोग प्रणाली

(c) पाठ्यपुस्तक प्रणाली 

(d) निगमन प्रणाली

Ans- d

6. ‘हस्तलिखित’ शब्द में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष

(b) बहुवव्रीहि 

(c) अव्ययीभाव

(d) द्विगु

 Ans- a 

7. किण्डरगार्टन शिक्षण पद्धति में प्रयुक्त ‘किण्डर गार्टन’ शब्द का अर्थ है –

(a) बच्चों का उद्यान

(b) निवैक्तिक भाव 

(c) आन्तरिक शक्ति

(d) उद्यान के बच्चे

Ans- d 

8. मौखिक अभिव्यक्ति की दक्षता में सहायक है ?

(a) प्रार्थना पत्र

(b) वाद-विवाद

(c) निबन्ध

(d) पत्र

Ans- b 

9. जीवन के आरम्भिक दौर में मातृभाषा सीखने का सबसे प्रमुख स्रोत है?

(a) पुस्तक

(b) विद्यालय

(c) परिवार 

(d) संचार साधन

Ans- c 

10. निम्नलिखित में से वाचन शिक्षण का उद्देश्य है?

(a) विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति का विकास करना

(b) विद्यार्थियों की लेखनशक्ति का विकास करना 

(c) प्रत्येक शब्द पर उचित बल देकर पठनशक्ति का विकास करना।

(d) विभिन्न संदर्भों में द्रुतलेखन का विकास करना

Ans- c 

11. भाषा प्रयोगशाला शिक्षक के स्थान पर प्रतिस्थापन नहीं है’ यह वाक्य है –

(a) असत्य

(b) अस्पष्ट 

(c) सत्य

(d) अनुपयुक्त

Ans- a

12. पाठ्यपुस्तक का बाह्य गुण है?

(a) विषयवस्तु

(b) भाषा

(c) शैली

(d) शीर्षक

Ans- d 

13. निम्नलिखित में से श्रव्य उपकरण है?

(a) पोस्टर

(b) चार्ट

(c) ग्रामोफोन

(d) मानचित्र

Ans- c 

14. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में सम्मिलित है?

(a) निबन्धात्मक परीक्षा

(b) मिलान पर परीक्षा

(c) लघूत्तरात्मक परीक्षा

(d) पर्यावेक्षण

Ans- b

15. विद्यार्थी के लगातार मूल्यांकन हेतु उपयुक्त परीक्षा पद्धति है?

(a) सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पद्धति

(b) सत्रांक परीक्षा पद्धति

(c) वार्षिक परीक्षा पद्धति 

(d) मौखिक परीक्षा पद्धति

Ans- a 

Read More:-

CTET 2022: कोहलबर्ग के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल जो पिछले वर्ष CTET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़ें

CTET 2022 CDP MCQ: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने आगामी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy Practice Set For CTET) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को साझा किया है. सीटीईटी से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Join Us On Telegram Channel

Leave a Comment