CTET 2022 CDP MCQ: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!
CDP MCQ For CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर माह में होने वाली है। जिसके लिए अभ्यर्थियों के द्वारा लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लें। जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके ।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के यह प्रश्न—Child Development and Pedagogy For CTET 2022
1. ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था’ इस अवधि की ओर संकेत करती है -/’Early childhood’ refers to the period of –
(a) 3 से 8 वर्ष तक/3 to 8 years
(b) 6 से 12 वर्ष तक/6 to 12 years
(c) जन्म से 5 वर्ष तक/from birth to 5 years
(d) जन्म से 8 वर्ष तक/Birth to 8 years
Ans- a
2. विकास का शिरः पदाभिमुख दिशा सिद्धान्त व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है ?/Head of development: The hierarchical direction theory explains that development proceeds as follows
(a) सिर से पैर की ओर /from head to toe
(b) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर/from rural to urban areas
(c) सामान्य से विशिष्ट कार्यों की ओर /from general to specific tasks
(d) निम्न से एकीकृत कार्यों की ओर/from low to integrated functions
Ans- a
3. मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो है -/Human development is divided into areas, which are
(a) शारीरिक, आध्यात्मिक संज्ञानात्मक और सामाजिक /physical, spiritual, cognitive and social
(b) शारीरिक, संज्ञानात्मक संवेगात्मक और सामाजिक /physical, cognitive, emotional and social
(c) संवेगात्मक संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक-मनोवैज्ञानिक /Emotional Cognitive, Spiritual and Socio-psychological
(d) मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक संवेगात्मक और शारीरिक/psychological, cognitive, emotional and physical