CTET Exam 2022: ‘वाइगोत्सकी के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत’ से जुडे बेहद महत्वपूर्ण सवाल अभी पढ़े!
CTET Vygotsky Theory of Cognitive Development: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा मानी जाती है। जिसके माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु उम्मीदवारों की स्किल जाँची जाती है। इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से चरणों में अगले माह दिसंबर से आयोजित कराई जाएगी, फिलहाल परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया भी जारी है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी। अगर आप भी अपने टीचर बनने के सपने सँजोए हुए इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। आज के इस लेख में हमने परीक्षा के नवीन पैटर्न के अनुसार वाइगोत्सकी का सिद्धांत पर आधारित अत्यंत महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी तैयारी के लिए परीक्षा में जाने से पढ़ ले।
सीटेट परीक्षा के लिए वाइगोत्सकी के सिद्धांत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—MCQ On Vygotsky Theory of Cognitive Development For CTET
Q. वाइगोतसकी बच्चो के सीखने मे निम्नलिखित में से किस कारक की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हैं?
(1) सामाजिक
(2) आनुवंशिक
(3) नैतिक
(4) शारीरिक
Ans- 1
Q. लेव वाइगोत्स्की के समाज संरचना सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाले शिक्षक के नाते आप अपने बच्चों के आकलन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि को वरीयता देंगे है?
(a) तथ्यों पर आधारित प्रत्यास्मरण के प्रश्न
(b) वस्तुपरक बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न
(c) सहयोगी प्रोजेक्ट
(d) मानकीकृत परीक्षण
Ans- c
Q. वाइगोत्स्की के सिद्धान्त का निहितार्थ है –
(1) प्रारम्भिक व्याख्या के बाद कठिन सवालों को हल करने में बच्चे की सहायता न करना
(2) बच्चे उन बच्चों की संगति में श्रेष्ठतम रूप से सीख सकते हैं, जिनका बुद्धि-लब्धांक (IQ) उनके बुद्धि- लब्धांक से कम होता है।
(3) सहयोगात्मक समस्या समाधान
(4) प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से दत्त कार्य देना