UPTET
UPTET 2021 Sanskrit Literature based MCQs: संस्कृत साहित्य के इन सवालों से चेक करें अपनी, तैयारी का स्तर

UPTET 2021 (Sanskrit Literature based MCQs for UPTET 2021): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के 28 नवंबर को स्थगित होने के बाद अब यह परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जानी है उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीपीबी द्वारा यह परीक्षा कराई जाती है इस बार इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
यहां हम यूपीटीईटी परीक्षा हेतु संस्कृत साहित्य पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.
संस्कृत साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न जो UPTET परीक्षा में पूछे जाते है- Sanskrit Literature based MCQs for UPTET 2021
Q 1. काव्यस्य शरीर किम्?
(a) रसः
(b) शब्दार्थों
(c) कथावस्तु
(d) व्यड्ग्यार्थः
Ans:-(b)
Q 2. अर्थोपक्षेपकाः कति?
(a) षट्
(b) पंच
(c) सप्त
(d) चत्वारः
Ans:-(b)
Q 3. महाभारतस्य नामान्तरं किमस्ति?
(a) आदिकाव्यम्
(b) पुराकल्पः
(c) व्यासकाव्यम्
(d) जयकाव्यम्
Ans:-(d)
Q 4. ध्वनिविज्ञानस्य विषयः अस्मिन् वर्णितमस्ति –
(a) कल्पसूत्रेषु
(b) निरुक्ते
© वर्तिकेषु
(d) शिक्षा वेदागेषु
Ans:-(d)
Q 5. शाब्दिकाः कति सन्ति?
(a) त्रयः
(b) अष्टौ
(c) सप्त
(d) चत्वारः
Ans:-(b)
Q 6. महर्षिपाठिणे: पूर्ववर्ती वैयकरणेषु न अंयपरिगण्यते ।
(a) यास्कः
(b) शाकटायनः
(c) सर्ववर्मन
(d) अपिशालि:
Ans:-(c)
Q 7. महाभारताश्रितं न भवति-
(a) वेणीसंहारम्
(b) दूतावाक्यम्
(c) मध्यमव्यायोग:
(d) अभिषेकनाटकम्
Ans:-(d)
Q 8. महाभारतस्य भीष्मपर्वणि वर्तते –
(a) देवीभागवते
(b) श्रीमद्धगवद्गीता
(c)श्रीमद्भागवतम्
(d) दुर्गासप्तशती
Ans:-(b)
Q 9. अकारः कतिविध: –
(a) दशविधः
(b) षोडशविधः
(c) अष्टादशविधः
(d) द्विविधः
Ans:-(c)
Q 10. ‘र’ प्रत्याहार केन स्वीकृत : –
(a) कैय्यटेन
(b) वरदराजेन
(c) नागेशेन
(d) दीक्षितेन
Ans:-(d)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2021: हिंदी साहित्य के 15 महत्वपूर्ण सवाल परीक्षा से पूर्व, जरूर पढ़े
CTET/UPTET 2021: सतत और व्यापक मूल्यांकन के महत्वपूर्ण प्रश्न, क्या आपको पता है इनके जबाब
यहां हमने UPTET मे पूछे जाने वाले “संस्कृत साहित्य” के संभावित सवाल आपके साथ शेयर किए हैं Sanskrit Literature based MCQs for UPTET 2021- जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें।
UPTET
UPTET 2023: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए इस महीने होगी UPTET परीक्षा, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

UPTET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु उम्मीदवारों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. खबर है! कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकार द्वारा बनाये गये नये शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा अब UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से होती है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपी टेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल राज्य सरकार द्वारा सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से हजारों शिक्षकों के पद पर भर्ती की जानी है, लिहाज़ा सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से यूपी टेट परीक्षा के आयोजत होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल UPTET परीक्षा का आयोजन अगस्त या सितंबर 2023 में किया जा सकता है हालाकि परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाक़ी है.

UPTET EXAM 2023 Overview
Exam Name | Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) |
---|---|
Conducting Body | Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) |
UPTET Official Website | updeled.gov.in |
Exam Level | State Level |
Mode of Application | Online |
UPTET Eligibility Criteria | Graduation and Teacher Training Diploma |
Exam Mode | Offline |
Purpose of Exam | Issuance of Eligibility Certificate |
Validity | Lifetime |
यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता–
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल 1 परीक्षा पास करनी होती है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल 2 परीक्षा पास होना आवश्यक होता है.
यूपीटीईटी परीक्षा में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई है विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्यता: (कक्षा 1 से 5)
ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल वन पेपर पास करना होता है उसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा के साथ 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा/ टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स पास होना आवश्यक है.
अपर प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्यता: (कक्षा 6 से 8)
ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें level-2 परीक्षा पास करनी होती है. इसके लिए उम्मीदवार को स्नातक के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिग्री/ डिप्लोमा/ B.Ed आदि पास होना आवश्यक है.
CTET Exam 2023: सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे ‘पर्यावरण एनसीईआरटी’ से जुड़े यह सवाल!
UPTET
UPTET 2023 Notification Release Soon- Know Eligibility Criteria, Exam Date, and More

UPTET 2023 (Notification Update): Candidates preparing to become government teachers in uttar pradesh are angrily waiting for UPTET Notification 2023. Uttar Pradesh basic education board (UPBEB) will conduct this exam to recruit teachers for primary and upper primary levels in the state of UP. The exam is held annually, and thousands of Teacher aspirants appear every year. Recently, there has been an update regarding the UPTET notification, and here’s everything you need to know about it.
When will be UPTET Notification Release?
According to the latest update, UPBEB is Going to release the UPTET Notification end of May 2023. Aspirants who wish to appear for the UPTET 2023 exam are advised to keep a close eye on the official website of UPBEB for any further updates. The notification will contain all the necessary information about the exam, including eligibility criteria, application process, exam pattern, and syllabus.
UPTET 2023 – Overview
Name of the Exam | Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test |
Short Exam Name | UPTET |
Conducting Body | Uttar Pradesh Basic Education Board |
Level of Examination | State-Level Eligibility Test |
Mode of Exam | Offline |
Paper | Paper I ( Class 1 to 5) Paper II (Class 6 to 8) |
Duration of Test | 2 hours and 30 minutes |
Official Website | upbasiceduparishad.gov.in / updeled.gov.in |
Eligibility Criteria for UPTET Exam 2023
To apply for the UPTET 2023 exam, the candidate must meet the following eligibility criteria:
Age Limit – The age of the candidate should be a minimum of 18 years and maximum of 35 years
Educational Qualification- For the application, it is mandatory for the candidate to have the following educational qualifications-
- Candidate must have passed graduation with a minimum of 50% marks from a recognized university
- Candidate should have any degree/diploma related to Elementary Education.
The UPTET 2023 exam will consist of two papers, Paper 1 and Paper 2. Paper 1 is for candidates who wish to teach classes 1 to 5, and Paper 2 is for candidates who wish to teach classes 6 to 8. Both papers will be objective type, and candidates will have to complete the exam within two and a half hours. more details will be given in Official Notification soon.
Read More:
Is Sophomore Year Harder Than Freshman? Tips for Surviving Your Second Year of College
CTET
UPTET/ CTET 2022: कब आयोजित होगी सीटीईटी/यूपीटीईटी परीक्षा, जाने! शिक्षक बनने के लिए कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल

CTET UPTET 2022 Expected Exam Date: सीटेट और यूपी टेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है। सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है, वही उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिनमें से सीटेट परीक्षा के आयोजन का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके अंतर्गत परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा के आयोजन की तिथि अभी तय नहीं की गई है CBSE के शॉट नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जा सकता है। वही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं की किया गया है। अगर आप भी यूपी टेट परीक्षा तथा सीटेट परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आर्टिकल में आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आखिर क्यों हो रहा है नोटिफिकेशन जारी होने में विलंब
सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है वही यूपी टेट परीक्षा के लिए आयोग कि तरफ से किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है। ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में विलंब होने की चिंता जताई जा रही है। इस संदर्भ में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अगले माह नवंबर में जारी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक UPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। संभावना है कि परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी किया जा सकता है अगर नवंबर में परीक्षा का नोटिस जारी नहीं किया जाता है तो आयोजन मे काफी विलंब हो सकता है।
कितने अभ्यर्थी होते हैं इन टीईटी परीक्षा में शामिल
2021 में आयोजित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्राथमिक स्तर मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18, 42, 276 थी जिसमें से 14, 95, 511 अभ्यर्थी शामिल हुए थे तथा उच्च प्राथमिक परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 16, 62, 886 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था जिनमे से 12, 78, 165 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12, 91, 628 अभ्यर्थियों ने सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था और इनमें से 11, 47, 090 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि 8,73,553 अभ्यर्थियों ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए अपना आवेदन करवाया था जिनमें से सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 7,65,921 थी।
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल-
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध