अब 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रहेगी रोक, कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला
International flight ban in india News Update: यदि आप विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बरकरार रखने का निर्णय लिया है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन याने DCCA ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि सभी शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी तक रोक जारी रहेगी हालांकि आदेश में यह भी साफ किया गया कि यह रोक ऑल कार्गो फ्लाइट्स और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइटों के लिए लागू नहीं होगी.
भारत में मिल चुके हैं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले
देखा गया है कि यह नया वेरिएंट वैक्सीनेट लोगों को भी इनफेक्टेड कर सकता है इसलिए सरकार इस मामले में कोई भी ढील देने से बच रही है आपको बता दें कि भारतीय विमानन मंत्रालय ने 15 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा परंतु उस समय भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमनी क्रोन के मामले सामने नहीं आए थे अब जबकि भारत में भी कोरोनावायरस के मामले देखने को मिल रहे हैं इसलिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रखी जा रही है इससे पहले 23 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी गई थी बाद में 28 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानों को मंजूरी दी गई फिलहाल भारत का 32 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट है.