UPTET 2021 Sanskrit Literature based MCQs: संस्कृत साहित्य के इन सवालों से चेक करें अपनी, तैयारी का स्तर
UPTET 2021 (Sanskrit Literature based MCQs for UPTET 2021): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के 28 नवंबर को स्थगित होने के बाद अब यह परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जानी है उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीपीबी द्वारा यह परीक्षा कराई जाती है इस बार इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
यहां हम यूपीटीईटी परीक्षा हेतु संस्कृत साहित्य पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.
संस्कृत साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न जो UPTET परीक्षा में पूछे जाते है- Sanskrit Literature based MCQs for UPTET 2021
Q 1. काव्यस्य शरीर किम्?
(a) रसः
(b) शब्दार्थों
(c) कथावस्तु
(d) व्यड्ग्यार्थः
Ans:-(b)
Q 2. अर्थोपक्षेपकाः कति?
(a) षट्
(b) पंच
(c) सप्त
(d) चत्वारः
Ans:-(b)
Q 3. महाभारतस्य नामान्तरं किमस्ति?
(a) आदिकाव्यम्
(b) पुराकल्पः
(c) व्यासकाव्यम्