UPTET 2021: CDP के 15 ऐसे सवाल जो विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़े
CDP MCQ for UPTET 2021: यूपीटीईटी याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. UPTET परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के इन शेष दिनों में की गई तैयारी बेहद मायने रखती है, सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है. इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके महत्वपूर्ण सवाल (CDP MCQ for UPTET 2021) शेयर कर रहे हैं जिनकी सहायता से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकते हैं और अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के ये महत्वपूर्ण सवाल— CDP MCQ for UPTET Exam 2021
1. निम्न में से कौन-सा शिक्षार्थियों में सृजनात्मकता का विकास करता है?
(a) प्रत्येक शिक्षार्थी की अंतर्जात प्रतिभाओं का पोषण करने के अवसर उपलब्ध कराना।
(b) विद्यालयी जीवन के प्रारंभ से उपलब्धि के लक्ष्यों पर बल देना।
(c) परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए विद्यार्थियों की कोचिंग करना।
(d) अच्छा शिक्षा के व्यावहारिक मूल्यों के लिए विद्यार्थियों का शिक्षण।
Ans: (a)
2. कृतिका अक्सर घर में ज्यादा बात नहीं करती, लेकिन विद्यालय में वह काफी बात करती है। यह दर्शाता है कि
(a) शिक्षकों की माँग होती है कि बच्चे विद्यालय में खूब बात करें।
(b) कृतिका को अपना घर बिल्कुल पसंद नहीं है।
(c) उसके विचारों को विद्यालय में मान्यता मिलती है।
(d) विद्यालय हर समय बच्चों को खूब बात करने का अवसर देता है।
Ans : (c)
3. एक शिक्षक अपने लोकतांत्रिक स्वभाव के कारण विद्यार्थियों को पूरी कक्षा में कहीं भी बैठने की अनुमति देता है। कुछ शिक्षार्थी एक-साथ बैठते हैं और चर्चा करते हैं या सामूहिक पठन करते हैं। कुछ चुपचाप बैठकर अपने-आप पढ़ते हैं। एक अभिभावक को यह पसंद नहीं आता। इस स्थिति से निबटने का निम्न में से कौन सा तरीका सबसे बेहतर हो सकता है?
(a) अभिभावकों को प्रधानाचार्य से अनुरोध करना चाहिए कि वे उनके बच्चे का अनुभाग बदल दें ।
(b) अभिभावकों को शिक्षक पर विश्वास व्यक्त करना चाहिए और शिक्षक के साथ समस्या पर चर्चा करनी चाहिए ।
(c) अभिभावकों को उस विद्यालय से अपने बच्चे को निकाल लेना चाहिए ।
(d) अभिभावकों को प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत करनी चाहिए।