UPTET 2021 Hindi Language: परीक्षा से पूर्व विगत वर्ष में पूछे गए ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों को, एक बार जरूर पढ़ लेवें

UPTET 2021 Hindi Language MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए कोविड प्रोटोकॉल के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा .परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के आयोजन में अब 4 दिन का समय शेष बाकी है ऐसे में अंतिम समय में की हुई तैयारी बेहद फायदेमंद होती है इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए आपको रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का भी अभ्यास करना आवश्यक है. इस आर्टिकल में हिंदी भाषा के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (UPTET Hindi Language MCQ) लेकर आए हैं. जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

हिंदी भाषा के 15 ऐसे सवाल जो पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं एक बार जरूर पढ़े—UPTET Exam 2021 Hindi Language MCQ

1. हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?

(a) ब्राह्मी

(b) देवनागरी

(d) गुरुमुखी

(c) खरोष्ठी

Ans : (b) [‘हिन्दी’ देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। जबकि पंजाबी, गुरुमुखी लिपि में लिखी जाती है। ब्राह्मी तथा खरोष्ठी लिपियाँ भारत की प्राचीन लिपियाँ हैं जिनका प्रयोग प्राचीन काल में होता था।]

2. शैव कहते हैं. – 

(a) जो शक्ति की उपासना करता है।

(b) जो शिव की उपासना करता है।

(c) जो विष्णु की उपासना करता है। 

(d) जो किसी की उपासना नहीं करता है।

Ans : (b) [जो शिव की उपासना करते हैं उन्हें ‘शैव’ कहा जाता है। तथा जो विष्णु की उपासना करते हैं उन्हें ‘वैष्णव’ कहा जाता है।]

3. दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए

(a) बैंक 

(b) अमीर 

(c) अग्नि

(d) मुँह

Ans : (d) [‘मुँह’ तद्भव शब्द है इसका तत्सम मुख होगा। जबकि | अग्नि तत्सम है इसका तद्भव आग होगा। अमीर अरबी शब्द है। तथा बैंक अंग्रेजी शब्द है। ]

4. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?

(a) छह

(b) पाँच

(c) सात

(d) चार

Ans : (a) [सर्वनाम सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं, जो | पूर्वापर सम्बन्ध से किसी भी संज्ञा के बदले आता है। सर्वनाम के 6 भेद होते हैं]

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम

(3) निश्चयवाचक सर्वनाम

(2) निजवाचक सर्वनाम

(5) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(4) अनिश्चयावाचक सर्वनाम 

(6) प्रश्नवाचक सर्वनाम वाला (-) चिह्न है

5. आकाश-पाताल के बीच लगने

(a) अल्पविराम चिह्न 

(b) विस्मयादि बोधक

(c) योजक चिह्न

(d) उद्धरण चिह्न

Ans : (c) [आकाश-पाताल के बीच लगने वाला (-) चिह्न योजन चिह्न कहलाता है।

(1) अल्पविराम चिह्न (,)

(2) विस्मयादिबोधक चिह्न (!) (3) उद्धरण चिह्न (” “)

(4) पूर्णविराम (।)

(5) प्रश्नवाचक (?)]

6. यह नई साड़ी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है –

(a) सर्वनाम

(b) क्रिया

(d) विशेषण

(c) क्रिया विशेषण

Ans : (d) [‘यह नई साड़ी है’। वाक्य में ‘नई’ शब्द विशेषण है। | जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए, उसे विशेषण कहते हैं। | जबकि ‘यह’ सर्वनाम, तथा ‘नई’ साड़ी शब्द का विशेषण है।]

7. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए

(a) आम्र

(b) दूध

(c) शहीद

(d) खिड़की

Ans : (a) [‘आम्र’ शब्द तत्सम है इसका तद्भव आम होगा। जबकि दूध, शहीद, खिड़की आदि तद्भव है दूध का तत्सम दुग्ध होगा।]

8. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) दिनकर

(b) रवि

(c) अंशुमाली

(d) यामिनी

Ans : (d) [‘यामिनी’ रात्रि का पर्यायवाची है। इसके अन्य 49 पर्यायवाची रात, रैन, रजनी, निशा, निशीथ, छाया, विभावरी, शर्वरी, तमी, तमिस्र, समस्रा, तथा विभा आदि है। जबकि दिनकर, रवि, अंशुमाली, भानु, दिवाकर, भाष्कर, प्रभाकर, सविता, आदित्य | सूर्य के पर्यायवाची हैं।]

9. ‘मनोरथ’ का सन्धि-विच्छेद होगा.

(a) मनः + रथ

(c) मनो + रथ

(b) मन + ओरथ

(d) मन रथ

Ans : (a) [मनः + रथ मनोरथ (विसर्ग सन्धि) यदि विसर्ग के पहले ‘अ’ हो और वर्णों के प्रथम तथा द्वितीय वर्ण को छोड़कर अन्य कोई वर्ण अथवा य, र, ल, व, ह, हो तो अ- और विसर्ग का ओ हो जाता है।]

10. विद्यार्थी उदाहरण है –

 (a) वृद्धि स्वर सन्धि का 

(b) गुण स्वर सन्धि का 

(c) व्यंजन संधि का

(d) दीर्घ स्वर सन्धि का

Ans : (d) [विद्या + विद्यार्थी (दीर्घस्वर सन्धि) अर्थी | यदि प्रथम शब्द के अन्त में ह्रस्व अथवा दीर्घ अ, इ, उ, ऋ में से कोई एक वर्ण हो और द्वितीय शब्द के आदि (प्रारम्भ) में उसी के | समान वर्ण तो दोनों के स्थान पर दीर्घ हो जाता है, यह दीर्घ स्वर सन्धि कहलाती है।]

11. नीचे लिखे वाक्य के लिए एक शब्द बताइए जो में “युद्ध” स्थिर रहता है

(a) यशस्वी

(b) सत्याग्रही

(c) युधिष्ठिर

(d) अश्वारोह

Ans : (c)

12. द्विगु समास का उदाहरण है

(a) माता-पिता

(c) नवग्रह

(b) यथाशक्ति

(d) पीताम्बर

Ans : (c) [नवग्रह नौ ग्रहों का समूह (द्विगुसमास) जिस समास का प्रथम पद संख्यावाचक हो और जिससे एक समुदाय का बोध हो, उसे द्विगु समास कहते है।

13. वाचाल कहते हैं

(a) जो जल्दी चलता है 

(b) जिसकी चाल ठीक न हो

(c) जो बहुत बोलता है 

(d) जो चुप रहता है

Ans : (c) [जो बहुत ज्यादा बोलता है उसे वाचाल कहते हैं।]

14. निम्नलिखित में से पुलिंग शब्द कौन-सा है?

(a) नदी

(b) पानी

(c) इलायची

(d) प्यास

Ans : (b) [पानी शब्द पुलिंग है। अन्य सभी नदी, इलायची, तथा प्यास शब्द स्त्रीलिंग है।]

15. श्याम धीरे-धीरे चलता है।’धीरे-धीरे’ शब्द है

(a) क्रिया

(c) विशेषण

(b) क्रिया विशेषण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET: 23 जनवरी को होगी यूपीटेट परीक्षा, सीएम योगी ने कहा- दागी संस्थान को कतई न बनाए परीक्षा केंद्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

UPTET 2021 EVS Score Booster Series: यूपीटीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के, 15 संभावित सवाल

यहाँ हमने UPTET के लिए ‘हिंदी भाषा’ प्रेक्टिस क्वेश्चन पेपर (UPTET Hindi Language MCQ) का अध्ययन किया है UPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment