UPSSSC PET 2022: भारतीय संविधान से जुड़े ये सवाल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण, अभी पढ़ें

UPSSSC PET Exam Indian Constitution Question: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी के विभिन्न पदों भर्ती के लिए प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा (PET) का आयोजन (UPSSSC) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस इस साल यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के इक्षुक है तथा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख मे दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही काम की है। 

 इस आर्टिकल में (PET)  परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए “भारतीय संविधान” के कुछ चुनिंदा सवाल शेयर किए गए हैं जिनकी मदद से अभ्यर्थी परीक्षा मे बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। अतः इन सवालों को आप परीक्षा में अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ ले। 

परीक्षा मे अपनी बेहतर तैयारी के लिए इन सवालो को अवश्य पढ़े- Indian Constitution Question For UPSSSC PET Exam 2022-

1. घन विधेयक संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जाता है ?

(a) राज्य सभा 

(b) लोक सभा

(c) संसद के संयुक्त अधिवेशन में 

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans-  b 

2. राज्य सभा को अनन्य अधिकार है –

(a) राष्ट्रपति को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करना

(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करना । 

(c) नई अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की संस्तुति करना । 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans-  c 

3. अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव, निम्नलिखित में से कितने अधिक समय के लिए लागू नहीं रहेगा ?

(a) एक माह

(b) तीन माह

(c) छ: माह 

(d) एक वर्ष

Ans- d 

4. अंतरराष्ट्रीय संधियों को कार्यान्वित करने के लिए संसद संपूर्ण देश या भारत के कुछ राज्यों के लिए कोई भी कानून बना सकती है, यदि –

(a) सभी राज्य सहमत हों 

(b) कुछ राज्य सहमत हों

(c) संबंधित राज्य सहमत हों 

(d) किसी भी राज्य की सहमति के बिना

Ans- d 

5. भारत के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में, यदि उपराष्ट्रपति उपलब्ध नहीं हैं, निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति की तरह कार्य कर सकता है ? 

(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोक सभाअध्यक्ष

(d) भारत के महान्यायवादी

Ans- a 

6. मंत्री व्यक्तिगत रूप से किसके समक्ष उत्तरदायी होते हैं ? 

(a) प्रधानमंत्री

(b) लोक सभा

(c) राष्ट्रपति

(d) जनता

Ans- c 

7. मंत्रिमंडल का प्रमुख कौन होता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) वित्तमंत्री

(c) गृहमंत्री

(d) प्रधानमंत्री

Ans- d

8. राष्ट्रपति शासन के लिए संसद का अनुमोदन कितनी अवधि के भीतर प्राप्त किया जाना चाहिए?

(a) 2 माह

(b) 6 माह

(c) 1 वर्ष 

(d) अवधि निश्चित नहीं

Ans- a 

9. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद के प्रत्येक  सदन को अपनी प्रक्रिया और कार्य-व्यवहार के संचालन को विनियमित करने। के लिए नियम बनाने का अधिकार देता है ?

(a) अनुच्छेद 118

(b) अनुच्छेद 119 

(c) अनुच्छेद 110

(d) अनुच्छेद 112

Ans- a

10. लोक सभा और राज्य सभा संयुक्त रूप में बैठती हैं. जब –

(a) उनकी इच्छा होती है। 

(b) दोनों के बीच कोई असहमति होती है।

(c) राष्ट्रपति दोनों सदनों को बुलाते हैं।

(d) उन्हें प्रत्येक पांच वर्ष में मिलना चाहिए ।

 Ans- c

11. भारतीय ‘राज्य सभा’ की वर्तमान सदस्य संख्या है –

(a) 212

(b) 249

(c) 213

(d) 245

Ans-  d 

12. कितने वर्ष की आयु में कोई भारतीय नागरिक भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है ?

(a) 18 वर्ष 

(b) 21 वर्ष

(c) 25 वर्ष 

(d) 35 वर्ष

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य भारतीय प्रधानमंत्री की अपनी कैबिनेट की संरचना के संदर्भ में सही है ?

(a) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से अपने मंत्रियां का चयन करता है। 

(b) उसको अपने स्व-विवेक द्वारा ऐसे लोगों का चयन करने की पूर्ण स्वतंत्रता होती है, जो  उसके मंत्रिपरिषद में मंत्रियों केरूप में सेवा करेंगे। 

(c) इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति से यथाविधि सम्मति के उपरान्त वह अपने मंत्रियों को चुन सकता है। 

(d) अपने कैबिनेट के सहयोगियों के चयन हेतु उसकी शक्तियां सीमित हैं, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति में  स्व-विवेकीय शक्तिया निहित हैं।

Ans- b 

14. निम्नलिखित में से कौन सही है ? 

(a) कैबिनेट (मंत्रिमंडल)’ शब्द भारतीय संविधान में उल्लिखित नहीं है ।

(b) ‘मंत्रिमंडल’ शब्द भारतीय संविधान के केवल अनुच्छेद 74 में उल्लिखित है ।

(c) ‘मंत्रिमंडल’ शब्द भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची में उल्लिखित है । 

(d) ‘मंत्रिमंडल’ शब्द भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 में उल्लिखित है ।

Ans- d 

15. संसद के अधिवेशन के दौरान संसद सदस्यों को किन मुकदमों में बंदीकरण से उन्मुक्ति प्राप्त है ? 

(a) दीवानी मुकदमें

(b) फौजदारी मुकदमें 

(c) राष्ट्रविरोधी मुकदमें 

(d) उपरोक्त सभो

Ans- a

आज के इस लेख में हमने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारतीय संविधान से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल शेयर किए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यूपी एसएससी से जुड़ी हर प्रकार की अपडेट तथा ऐसे ही रोजाना महत्वपूर्ण प्रश्न प्राप्त करने के लिए अब हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी हुई है। 

Join US On Telegram Channel

ये भी पढ़े

UPSSSC PET EXAM 2022 : 18 सितंबर से आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा (PET) मे पूछे जेंगे GK/ GS से जुड़े ये महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी पढ़े 

Leave a Comment