GK And Current Affairs for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET) का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर माह मे किया जाएगा। इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 36 लाख है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के चुनिंदा सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।
आज की इस लेख में “सामान्य ज्ञान और समसामयिकी” के कुछ मिश्रित सवाल सांझा किए हैं। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महातपूर्ण है, अतः आपको इन सवालो का अध्ययन परीक्षा मे अछे अंक हासिल करने हेतु अवश्य कर लेना चाहिए।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेर के सवाल परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है अवश्य पढ़े- General And Current Affairs Mixed Questions For UPSSSC PET Exam
1. Who has won the Wimbledon men’s singles title in July 2022 / जुलाई 2022 में विंबलडन पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
A. Novak Djokovic / नोवाक जोकोविच
B. Nick Kyrgios / निक किर्गियोस
C. Roger Federer /रोजर फेडरर
D. Rafael Nadal / राफेल नडाल
Ans- A
2. जुलाई 2022 को सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब किसने जीता है? / Who has won the women’s singles title of the Singapore Open Badminton tournament on July 2022?
A. Saina Nehwal / साइना नेहवाल
B. Jwala Gutta / ज्वाला गुट्टा
C.PV Sindhu / पी. वी. सिंधु
D. Srikanth Kidambi / श्रीकांत किदाम्बिक
Ans- C
3. 94-year-old Bhagwani Devi won which medal in the 100m sprint at the 2022 World Masters Athletics Championships in Finland? / 94 वर्षीय भगवानी देवी ने फिनलैंड में 2022 विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट में कौन सा पदक जीता?
A. Gold Medal / एक स्वर्ण पदक
B. Silver Medal / रजत पदक
C. Bronze Medal / कास्य पदक
D. None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- A
4. जुलाई 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 18वें संस्करण की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है? / Which country is hosting the 18th edition of the World Athletics Championships in July 2022?
A. Russia / रूस
B. China / चीन
C. USA / यूएसए
D. Qatar / कतर
Ans- C
5. How many medals did India win in the Asian Under 20 Wrestling Championships held in Manama, Bahrain?
मनामा, बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर 20 कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते?
A. 22
B. 25
C.29
D. 27
Ans- A
6. What is the rank of India’s men’s cricket team in the ICC ODI team rankings for July 20227 / जुलाई 2022 के लिए ICC ODI टीम रैंकिंग में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का रैंक क्या है?
A. First / एक पहला
B. Third / तीसरा
C. Second / दूसरा
D. Fourth / चौथा
Ans- B
7. जुलाई 2022 में कौन सा भारतीय क्रिकेटर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाला भारतीय बन गया है? / Which Indian cricketer has become the fastest Indian to take 150 wickets in one-day internationals in July 2022?
A. Rohit Sharma / रोहित शर्मा
B. Mohammed Shami / मोहम्मद शमी
C. Virat Kohli / विराट कोहली
D. None of these / इनमे से कोई नहीं
Ans- B
8. Who has been named by the ICC for the Player of the Month 2022 award for the month of June? / ICC द्वारा जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ 2022 पुरस्कार के लिए किसे नामित किया गया है?
A. Jonny Bairstow / जॉनी बेयरस्टो
B. Marrizan Caps / मैरिजन कैप्स
C. A and B Both / A और B दोनों
D. None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- C
9. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीतते ही लगातार 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले पहले कप्तान कौन बने हैं? / Who has recently become the first captain to win 13 consecutive T20 Internationals as soon as he won the first match against England?
A. Virat Kohli / विराट कोहली
B. Rohit Sharma / श्री रोहित शर्मा
C. Bhuvneshwar Kumar / भुवनेश्वर कुमार
D. None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- B
10. Which medal did Mehuli Ghosh and Shahu Tushar Mane Ki win in the 10m air rifle mixed team final at the ISSF World Cup in South Korea / दक्षिण कोरिया में ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम फाइनल में मेहुली घोष और शाहू तुषार माने की ने कौन सा पदक जीता?
A. Gold Medal / स्वर्ण पदक
B. Silver Medal / रजत पदक
C. Bronze Medal / कास्य पदक
D. None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- A
11.Who became the first Indian to enter the final of the men’s long jump at the World Athletics Championships on 16 July 2022 ? / 16 जुलाई 2022 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
A. Sharad Kumar / शरद कुमार
B. Murali Srishankar / श्री मुरली श्रीशंकर
C. Mariyappan Thangavelu / मरियप्पन थंगावेलु
D. Praveen Kumar / प्रवीण कुमार
Ans- B
12. Which Indian Grand Master recently won the Gijon Chess Masters by defeating Brazilian GM Alexander Feir? / किस भारतीय ग्रैंड मास्टर ने हाल ही में ब्राजील के जीएम अलेक्जेंडर फीर को हराकर गिजोन शतरंज मास्टर्स जीता?
A. R. Pragananda / आर. प्रगानंद
B. D. Gukesh / डी. गुकेश
C. Raunak Sadhwani / रोनक साधवानी
D. Abhimanyu Mishra / अभिमन्यु मिश्रा
Ans- B
13.निम्नलिखित में से कौन सा शहर 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा? / Which of the following cities will host the 2025 World Athletics Championships?
A. Shanghai / शंघाई
B. Tokyo / टोक्यो
C. Budapest / बुडापेस्ट
D. Paris / पेरिस
Ans- B
14. Which Formula One racing driver has won the Austrian F1 Grand Prix on 10 July 2022 / किस फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर ने 10 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रियाई F1 ग्रांड प्रिक्स जीता है?
A. Valtteri Bottas / बाल्टेरी बोटास
B. Max Verstappen / मैक्स वेरस्टैपेन
C. Lewis Hamilton / लुईस हैमिल्टन
D. Charles Lecler / चार्ल्स लेक्लर
Ans- D
15.जुलाई 20222 में इंडियन लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत बने ये आईटी/हाई-टेक पार्क की आधारशिता कहां रखी गई थी / Where was the foundation stone of the 8th IT/Hi-Tech Park built under the Indian Line of Credit laid in July 20222