UPSSSC PET Exam 2022: पीईटी परीक्षा में सफलता हेतु सामान्य जागरूकता के इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें
General Awareness MCQ For PET Exam: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET) अगले माह यानी 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तथा परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या 37 लाख है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह लिए हुए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
इस लेख में प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य जागरूकता से जुड़े बेहद ही रोचक सवालों को सांझा किया है, जिनका अध्ययन करके आप परीक्षा में अपनी बेहतर तैयारी कर सकेंगे अतः इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने को एक नजर अवश्य देख लें।
अपनी बेहतर तैयारी के लिए सामान्य जागरूकता के इन सवालों को, अवश्य पढ़े- General Awareness Related Questions For PET Examination
1. अर्नेस्ट मैके द्वारा पुरातात्विक खुदाई के बारे में लिखी गई पुस्तक का क्या नाम है?
(a) Archaelogy of Mohen Jo-daro
(b) Deeper Excavations at MohenJo-daro
(c) Early Indus Civilisation
(d) Further Excavations at MohenJo-daro
Ans- b
2. विंबलडन टेनिस टूर्नामेन्ट किस देश में आयोजित किया जाता है?
(a) इंग्लैण्ड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस
Ans- a
3. निम्नलिखित में से किस खेल में दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(a) टेनिस
(b) वॉलीबॉल
(c) टेबल टेनिस