UPSSSC PET
UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे अपनी बेहतर तैयारी के लिए इतिहास के इन सवालों का अध्ययन अवश्य करे

History Important Questions For PET Exam: उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों ग्रुप सी लेवल पर भर्ती हेतु प्रतिवर्ष प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में प्रतिवर्ष राज्य के लाखों उम्मीदवार सरकारी नौकरी की चाह रखते हुए आवेदन देते हैं, यह परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया है तो आपको बता दें कि आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभी से अपनी तैयारी को एक अच्छी रणनीति के साथ अच्छे से करना चाहिए, क्योंकि परीक्षा का सिलेबस विस्तृत है परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
इस संदर्भ में आज के इस लेख में हमने इतिहास विषय से संबंधित ऐसे सवालों को सांझा किया है, जिनके परीक्षा में आने की संभावना अधिक है अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा में अपनी सफलता हासिल करने के लिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
इतिहास से संबंधित 15 संभावित सवाल पीईटी परीक्षा मे अवश्य पूछे जाएंगे- UPSSSC PET Exam History Related Questions
1. कन्नौज से पूर्व हर्षवर्धन कहाँ का शासक था?
Where was Harshavardhana the ruler before Kannauj?
(a) कौशाम्बी Kaushambi
(b) कुशीनगर Kushinagar
(c) श्रावस्ती Sravasti
(d) बानेश्वर Thaneshwar
Ans- d
2. जैन धर्म में तीन रत्न (त्रिरत्न दिए जाते हैं और उन निर्वाण का मार्ग कहा जाता है। वे क्या हैं?
In Jainism, three gems (triratnas) are given and those are said to be the path to nirvana. What are they?
(a) सही भाषण, सही ज्ञान और सही आचरण Right speech, right knowledge and right conduct
(b) सही सही ज्ञान और सही व्यवहारा Right right knowledge and right behavior.
(c) सही समाधि सही पथ और सही आचरण Right Samadhi, Right Path and Right Conduct
(d) सही विश्वास, सही ज्ञान और सही आचरण Right belief, Right knowledge and Right conduct
Ans- d
3. बौद्धों के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित सारनाथ क्यों महत्त्वपूर्ण है?
Why is Sarnath located in Uttar Pradesh important for Buddhists?
(a) भगवान बुद्ध ने सारनाथ में ज्ञान प्राप्त किया था। Lord Buddha attained enlightenment at Sarnath.
(b) भगवान बुद्ध जन्म सारनाथ में हुआ था। Lord Buddha was born in Sarnath.
(c) भगवान बुद्ध का सारनाथ में महापरिनिर्वाण (देहांत) हुआ था। Lord Buddha had Mahaparinirvana (death) at Sarnath.
(d) ज्ञान प्राप्त करने के बाद, भगवान बुद्ध ने सारनाथ में After attaining enlightenment, Lord Buddha gave his first sermon at Sarnath.
Ans- d
4. जयचंद के विश्वासघात के कारण पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई। कालांतर में जयचंद कहाँ और कब मारा गया?
Prithviraj Chauhan was defeated due to Jaichand’s betrayal. Where and when was Jaichand later killed?
(a) तराईन , 1192 Tarain, 1192
(b) चंदावर , 1194 Chandawar, 1194
(c) तराईन का प्रथम युद्ध , 1191 First Battle Of Tarain, 1191
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं none of the above
Ans- b
5. दादाभाई नौरोजी ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी ?
Which of the following did Dadabhai Naoroji wrote a book?
(a) पॉवर्टी एण्ड द अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया Poverty and the UnBritish Rule in India
(b) इण्डिया विन्स फ्रीडम India Wins Freedom
(c) पाथवे टू गॉड Pathway to God
(d) माई एक्सपेरिमेण्ट विद टूथ My Experiment with Tooth
Ans- a
6. स्थायी बन्दोबस्त कब तथा कहाँ लागू किया गया?
When and where was the “manent Settlement implemented?
(a) 1787ई. (बंगाल, पंजाब, कर्नाटक ) 1787 AD (Bengal, Punjab, Karnataka)
(b) 1789 ई. (बंगाल, ओडिशा, कोलकाता ) 1789 AD (Bengal, Odisha, Kolkata)
(c) 1790 ई. (बिहार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ) 1790 AD (Bihar, Uttar Pradesh, Lucknow)
(d) 1793 ई. (बंगाल, ओडिशा, बिहार ) 1793 AD (Bengal, Odisha, Bihar)
Ans- d
7. श्रीरंगपट्टनम की लड़ाई में अंग्रेजों ने किसे पराजित किया?
Who was defeated by the British in the battle of Srirangapatna?
(a) हैदरअली Hyder Ali
(b) पेशवा माधव राव Peshwa Madhav Rao
(c) टीपू सुल्तान Tipu Sultan
(d) पेशवा बाजी राव I Peshwa Baji Rao I
Ans- c
8. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बताइए, जिसका 1886 ई. में इण्डियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया था?
Name the organization founded by Surendranath Banerjee, which merged with the Indian National Congress in 1886.
(a) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन East India Association
(b) लन्दन इण्डियन सोसायटी London Indian Society
(c) इण्डियन एसोसिएशन Indian Association
(d) इण्डियन नेशनल कॉन्फ्रेंस Indian National Conference
Ans- c
9. आठ डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किसको पृथक् करता है?
Bight degree channel separates which of the following does?
(a) भारत को श्रीलंका से India to Sri Lanka
(b) लक्षद्वीप को मालदीव से Lakshadweep to Maldives
(c) अण्डमान को निकोबार द्वीपसमूह से Andaman to Nicobar Islands
(d) इन्दिरा पॉइण्ट को इण्डोनेशिया से Indira Point to Indonesia
Ans- b
10. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत विधानमण्डलों में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गई, जो विभिन्न समुदायों के लिए सीटों के आवण्टन के अनुरूप थीं?
Under which of the following Acts seats were reserved for women in the legislatures, corresponding to the allocation of seats for different communities?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1858 Government of India Act 1858
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 Indian Councils Act 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 Government of India Act 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935 Government of India Act 1935
Ans- d
11. निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी को चम्पारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था?
In which session of the following Indian National Congress, Mahatma Gandhi was apprised of the problems of farmers of Champaran?
(a) बनारस अधिवेशन, 1905 Banaras session, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906 Calcutta session, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907 Surat session, 1907
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916 Lucknow session, 1916
Ans- d
12. एण्डीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
In which of the following continents is the Andes mountain range located?
(a) ऑस्ट्रेलिया Australia
(b) यूरोप Europe
(c) दक्षिणी अमेरिका South America
(d) उत्तर अमेरिका North America
Ans- c
13. हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला किसका भाग है?
The Pir Panjal range of the Himalayas is a part of?
(a) शिवालिक Shivalik
(b) परा हिमालय Para Himalayas
(c) केन्द्रवर्ती हिमालय Central Himalayas
(d) मध्य हिमालय Middle Himalayas
Ans- d
14. भारत के किस राज्य में, भारत में कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) के अति समीपस्थ कोई शहर है ?
In which Indian state, is there a city very close to the Tropic of Cancer in India?
(a) मिजोरम Mizoram
(b) मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
(c) त्रिपुरा Tripura
(d) छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
Ans- b
15. अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा (Tropic of Capricorn) को दो बार काटती ?
Which river of Africa crosses the Tropic of Capricorn twice?
(a) कांगो Congo
(b) लिम्पोपो Limpopo
(c) नाइजर Niger
(d) जाम्बेजी Zambezi
Ans- b
आज के इस लेख में हमने उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा के अभ्यर्थियों कर लिए इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण सवालो को शेयर किया है। इसी तरह के महत्वपूर्ण सवालों को रोजाना प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य अवश्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी हुई है।
Read More
- Top 10 Kindergarten Graduation Quotes 2023
- CTET 2023: अगस्त में होने वाली सीटेट परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं ‘भाषा एवं विचार’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
- CTET CDP PYQ: विगत वर्ष में पूछे गए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े कुछ इस लेबल के प्रश्न!
- UPTET 2023: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए इस महीने होगी UPTET परीक्षा, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
- CTET 2023: ‘पियाजे, कोहलबर्ग और वाइगोत्सकी’ के सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न!
UPSSSC PET
UPSSSC PET Answer Key 2022: PET उम्मीदवारों को देना होगा आंसर कीं पर आपत्ति शुल्क, 22 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

UPSSSC PET Answer KEY Objection Window 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति करने का अवसर दिया है, इसकी सूचना आयोग ने एक नोटिफिकेशन के तहत घोषित की है। जो अभ्यर्थी आंसर की से असंतुष्ट है तो वह आंसर की से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा के कुछ ही दिन के पश्चात परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी।
इस तारीख़ तक दर्ज कर सकते है आपत्ति
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी तब आयोग ने अभ्यर्थी को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर नहीं दिया था। आयोग ने अब यह मौका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इससे संबंधित ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया है। अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे 22 दिसंबर 2022 से पूर्व अपनी आपत्तियां दर्ज करवा ले।
UPSSSC PET परीक्षा के इन सवालो पर है विवाद
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया था, उनके अनुसार सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न सामान्य ही रहे थे, परंतु गणित विषय में डाटा इंटरफ़ेस तथा ग्राफ से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी जटिल थे। विज्ञान के सवाल भी औसत दर्जे के ही थे।
प्रश्नपत्रिका क्रमांक 1073951 मे प्रदर्शित प्रश्न संख्या 7 मे यह सवाल था कि भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। वही इसी पेपर के प्रश्न क्रमांक 13 मे यह पूछा गया था कि राजस्थान का सफेद शहर किस राज्य को कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, हाल ही में भारत के किस राज्य में यूरेनियम खान भंडार पाए गए आदि प्रश्नों का समावेश था। वही इसके अलावा इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, ताकि विचार आदि पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे।
इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों में समूह के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब थी। जिसमें से 67% अभ्यर्थी ही इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, यानि परीक्षा मे 33% उम्मीदवारो ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थी ही परीक्षा हाल मे पहुचे थे।
IMPORTANT LINKS-
UPSSSC PET Objection Window Link | Click Here |
UPSSSC PET Official Website | Click Here |
Go To Home Page | Click Here |
ये भी पढ़ें-
CTET 2022: क्या आप बता सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालो के सही जबाव!
UPSSSC PET
UPSSSC PET: योगी सरकार का तोहफा, नए साल में PET परीक्षा के जरिए होगी बंपर भर्ती

UPSSSC PET Group C bharti 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा इस साल दूसरी बार PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को किया जा चुका है. जिसका परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में PET परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रक्त समूह “ग” की बंपर भर्तियां करने वाली है.
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी के पदों पर निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को PET परीक्षा पास करना जरूरी है, साल 2022 में यूपीएसएसएससी द्वारा दूसरी बार PET परीक्षा का आयोजन किया गया था, दो बार आयोजित इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है.
यूपी लेखपाल सहित इन पदों पर होगी भर्ती–
पीईटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी इस समय पीईटी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि नए साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को हजारों पदों पर भर्ती का तोहफा देने जा रही है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में हुए प्रमोशन के चलते तकरीबन चार हजार पद खाली हो चुके हैं इसके साथ ही पहले से रिक्त पदों को भी मिला लें तो 4500 से अधिक लेखपाल के पदों पर भर्ती की आवश्यकता है.
पिछली बार पीईटी के अंकों के आधार पर लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया था. बात करें बीते कट-ऑफ की तो यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कट-ऑफ सामान्य केटेगरी 62.96, ओबीसी 61.80, एससी/ एसटी 44.71 था. बता दें कि साल 2021 में 8085 लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी.
नए साल के साथ ही प्रदेश में साल 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी, जिसके चलते योगी सरकार द्वारा मिशन मोड में भर्तियों का आयोजन करने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में छाई हुई है, प्रदेश सरकार पीईटी परीक्षा के जरिए सहायक (कनिष्ठ) /सहायक (वरिष्ठ) पूर्ति निरीक्षक, गन्ना पर्यवेकक्षक, लिपिक / क्लर्क आशुलिपिक, कानूनगो ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, Lower PCS के पद, राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल, लैब टेक्निशियन, सहायक लेखाकार, कृषि सहायक, आबकारी सिपाही, अनुदेशक आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी.
UP PET Result Date-
15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई यूपी PET परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो रहे PET सर्टिफिकेट की वैधता को 8 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर में आयोजित पीटी परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी होने में समय लग सकता है. फिलहाल चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है पीईटी परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखना चाहिए.
Read More:
CTET Exam 2022: ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
UPSSSC PET
UPSSSC PET 2022: एग्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ें ‘India Rank In all Index’ से जुड़े इन सवालों को!

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। विद्यार्थी जो आने वाले दिनों में इस परीक्षा को देने वाले हैं उनके लिए इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 के महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए।
वर्ष 2022 के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—India Rank In all Index Related Questions For UPSSSC PET 2022
Q1. सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 115वां
(b) 120वां
(c) 121वां
(d) 124वां
Ans- c
Q2. वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 135वां
(b) 132वां
(c) 142वां
(d) 150वां
Ans- a
Q3. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 125वां
(b) 129वां
(c) 132वां
(d) 140वां
Ans- c
Q4. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है?
(a) वियना, ऑस्ट्रिया
(b) कोपेनहेगन, डेनमार्क
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
Ans- a
Q5. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला?
(a) 125वां
(b) 131वां
(c) 132वां
(d) 135वां
Ans- b
Q6. वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 27वां
(b) 31वां
(c) 34वां
(d) 37वां
Ans- d
Q7. अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट, 2022 में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 6वें
(b) 7वें
(c) 8वें
(d) 10वें
Ans- b
Q8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान है?
(a) 144वां
(b) 132वां
(c) 142वां
(d) 150वां
Ans- d
Q9. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 136वां
(b) 124वां
(c) 142वां
(d) 102वां
Ans- a
Q10. वैश्विक शांति सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 110वां
(b) 124वां
(c) 135वां
(d) 150वां
Ans- c
Q11. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2022 में भारत को कौन सा स्थान ?
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 15वां
Ans- c
Q12. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 155वां
(b) 162वां
(c) 170वां
(d) 180वां
Ans- d
Q13. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2022 भारत कौन से स्थान पर रहा?
(a) 40वें
(b) 42वें
(c) 43वें
(d) 45वें
Ans- c
Q14. विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारतीय वायुसेना को कौन सा स्थान मिला?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
Ans- b
Q15. यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 54वां
(b) 62वां
(c) 70वां
(d) 80वां
Ans- a
Read More:-
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध