UPSSSC PET Major Festivals and Fairs of India: उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं यदि आप भी सरकारी विभाग में नौकरी करने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार भारत के प्रमुख पर्वत त्यौहार एवं मेले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है प्रमुख पर्व त्यौहार से जुड़े यह सवाल— Major Festivals and Fairs of India MCQ For UPSSSSC PET 2022
1- लोसर त्योहार किस राज्य में मनाया जाता हैं –
(A) केरल
(B) लद्दाख
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
Ans- B
2- सरहुल पर्व का संबंध किस राज्य से हैं –
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
Ans- B
3- भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मोत्सु त्योहार मनाया जाता है?
(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
Ans- A
4• ओणम किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?
(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) ओडिशा
Ans- A
5- भारत के किस राज्य में प्रत्येक वर्ष ‘रण उत्सव का आयोजन होता है?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
Ans- A
6- मड़ई त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans- A
7- नवकलेवर त्योहार निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रसिद्ध है?
(A) त्रिपुरा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) ओडिशा
Ans- D
8- थाई पूसम”, एक धार्मिक त्योहार भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
Ans- B
9- भोगाली बिहू किस राज्य का एक पारंपरिक त्योहार है।
(A) तमिलनाडु
(B) सिक्किम
(C) केरल
(D) असम
Ans- D
10- बैसाखी किस राज्य का प्रमुख पर्व हैं।
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans- A
11- निम्नलिखित में से किस राज्य में बिहुला महोत्सव अत्यंत लोकप्रिय है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans- B
12 – गुड़ी पड़वा किस राज्य का प्रमुख त्योहार हैं –
(A) ओडिसा
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
Ans- D
13- उगादी त्योहार किस राज्य में मनाया जाता हैं –
(A) केरल
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Ans- D
14- लठमार होली का त्योहार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans- C
5- पोंगल किस राज्य का प्रमुख त्योहार हैं –
(A) ओडिसा
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) मध्यप्रदेश
Ans- C
Read More:-