Site icon Education Gyan

CTET 2022: ‘हिंदी भाषा’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट को हल करें और चेक करें अपनी तैयारी!

CTET Hindi Practice Set: दिसंबर  में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई के द्वारा किया जाएगा । ऑनलाइन माध्यम में आयोजित होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाने वाली इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। बोर्ड के द्वारा जारी नवीनतम अपडेट के आधार पर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 रखी गई है। अभ्यर्थी अपना आवेदन 24 नवंबर से पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकते हैं हिंदी से जुड़े यह सवाल—Hindi Multiple Choice Questions For CTET Exam

1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द- समुद्र का पर्यायवाची है?

(a) सरिता

(b) अर्णव 

(c) मरीची

(d) जलद

Ans- b

2. निम्नलिखित में से आकाश का पर्यायवाची शब्द क्या है?

(a) अमिय

(b) शून्य

(c) गेह

(d) सोम

Ans- b 

3. युद्ध करने की प्रबल इच्छा

(a) युयुत्सु

(b) युयुत्सा

(c) भीख

(d) युद्धी

Ans- b 

4. ‘शायद मैं भी ।’ वाक्य है

(a) विधानवाचक

(b) संदेहवाचक

(c) संकेतवाचक

(d) इच्छार्थक

Ans- b 

5. इनमें से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?

(a) लालची

(b) धार्मिक

(c) चचेरा

(d) बाहरी

Ans- d 

6. क्रोध शान्ति भंग करने वाला ————- है।

(a) परोपकार

(b) उपकार

(c) मनोविकार

(d) प्रत्युपकार

Ans- c 

7. यह काम मैं आप कर लूँगा” पंक्तियों में ‘आप’ है?

(a) संबंधवाचक सर्वनाम

(b) निजवाचक सर्वनाम

(c) निश्चयवाचक सर्वनाम 

(d) पुरुषवाचक सर्वनाम

Ans- b 

8. ‘विशेषण’ की सही परिभाषा है?

(a) सर्वनाम की विशेषता बताने वाला शब्द 

(b) संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता बताने वाला शब्द 

(c) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाला शब्द 

(d) क्रिया की विशेषता बताने वाला शब्द उदाहरण 

Ans- b 

9. ‘कान कतरना’ मुहावरे का सही अर्थ कौन-सा है ? 

(a) किसी बात से चौंकना

(b) चुगली करना

(c) हानि पहुँचाना

(d) धोखा, चकमा देना

Ans- d 

10. ‘नेत्री’ शब्द का पुल्लिंग रूप है?

(a) नेता

(b) नेतृ

(c) नेतिन

(d) नेताइन

Ans- a 

Read More:-

CTET 2022: ‘भाषा और चिंतन’ से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे आपको CTET परीक्षा में बेहतर परिणाम!

CTET Environment Pedagogy: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण पेडागोजी’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न

उपरोक्त आर्टिकल में हमने हिंदी से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Exit mobile version