रेलवे भर्ती परीक्षा 2022: ग्रुप D परीक्षा में आ सकते हैं कुछ ऐसे सवाल, जानें कितनों के उत्तर दे पाएंगे आप
Railway Group D Exam 2022: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से अनलाइन CBT मोड़ में कई चरणों मे आयोजित कराई जाएगी। यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए ग्रुप ड़ी भर्ती परीक्षा देने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे ही जाते है, ऐसें में इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी की जीके तथा जनरल अवेयरनेस पर अच्छी पकड़ होना बेहद ज़रूरी है, यहाँ हम रेलवे भर्ती परीक्षा की दृष्टि से सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है ये सवाल आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार साबित होंगें.
सामान्य ज्ञान के सवालों का अध्ययन, अवश्य करे- Static GK Question For RRB Group Exam 2022
1. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था? / Where did Gautam Buddha give his first sermon?
[a] बोध गया / Bodhgaya
[b] श्रावस्ती / Sravasti
[c] सारनाथ / Sarnath
[d] वैशाली / Vaishali
Ans.a
2. निम्नलिखित में से किसे डायनामाइट के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है/ Who among the following is credited with the invention of dynamite ?
[a] आर्किमिडीज / Archimedes
[b] लार्ड केल्विन / lord kelvin
[c] अल्फ्रेड नोबेल / Alfred Nobel
[d] अल्बर्ट आइंस्टीन / Aland Einebain
Ans c
3. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षद्वीप द्वीप समूह का लोकप्रिय नृत्य है/ Which of the following is a popular dance of Lakshadweep Islands ?
[a] कथक /Kathak
[b] कुचिपुड़ी/ Kuchipudi
[C] कोली / Koli