CTET 2022: ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे आपको परीक्षा में अच्छा परिणाम अभी पढ़ें!
CTET CDP Important Questions: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवार अपना सपना पूरा करते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवारों को देश में होने वाले शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है , वर्ष 2022 में दिसंबर माह में होने वाली CTET परीक्षा में यदि आप शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको बहुत काम आने वाली है।
यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। यह प्रश्न हम विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर आपके लिए लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित प्रश्न—CDP Important Questions For CTET Exam 2022
1. If the actual age of the child is 13 years and mental age is 14 years, then what will be the Intelligence Quotient?
यदि बालक की वास्तविक आयु 13 वर्ष हो तो मानसिक आयु 14 वर्ष हो तो बुद्धिलब्धि क्या होगी ?
(1) 112.50
(2) 107.69
(3) 110.25
(4) 100.50
Ans- 2
2. The ‘Classical conditioning theory’ of learning was propounded by
सीखने का ‘क्लासिकल कंडीशनिंग सिद्धान्त’ प्रतिपादित किया था
(1) Skinner / स्किनर ने
(2) Pavlov / पाबलाव ने
(3) Thorndike / थार्नडाइक ने
(4) Kohlberg / कोहलबर्ग ने
Ans- 2
3. Cause of jevenile delinquency is –
बाल अपराध का कारण है