CTET CDP Previous Year MCQ: ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा में पूछे गए थे ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के यह सवाल
CTET CDP Previous Year MCQ: सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब महज कुछ ही सप्ताह का समय शेष रह गया है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आपको गौरतलब कि इस परीक्षा का आयोजन विगत वर्ष से ऑनलाइन मोड में किया जाने लगा है। यहां पर हम विगत वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं।इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
Child Development and Pedagogy PYQ CTET Exam —केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के प्रश्न
Q.1 बच्चों की मौखिक भाषा को विकसित करने में सहायता करने के लिए उनसे बातचीत करना …………..का एक महत्वपूर्ण घटक है।
1. प्रक्रिया लेखन उपागम
2. गहन पठन
3. उत्पाद लेखन उपागम
4. प्रारंभिक साक्षरता
Ans- 4
Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सी संपदा निर्माण की रणनीति नहीं है?
1. संदर्भ में शब्दों को परिभाषित करना
2. वर्णों की रूपरेखा बनाना
3. शब्द के भागों का विश्लेषण करना
4. संबद्धता स्थापित करना
Ans- 4
Q.3 लेखन…………है।
1. एक उत्पादक कौशल
2. विशिष्ट विधा तक सीमित
3. एक ग्रहणशील कौशल
4. एक रेखीय प्रक्रिया