Connect with us

CTET

CTET 2022: पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन के सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नोत्तरी! 

Published

on

CTET Pavlov Classical Conditioning Theory Based Questions
Advertisement

CTET Pavlov Classical Conditioning Theory Based Questions: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस वर्ष दिसंबर 2022 में इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है । जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। यदि आप भी इस परीक्षा को देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत से संबंधित कुछ ऐसे रोचक सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं , इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

मनोवैज्ञानिक पावलव के सिद्धांत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—Pavlov Classical Conditioning Theory Important Questions For CTET Exam

1. When a creature performs the same type of responses in new situations, which type of responses it has done in the previous situation, what is this rule ?/जब प्राणी नवीन परिस्थितियों में उसी प्रकार की अनुक्रियाएँ करता है, जिस प्रकार की अनुक्रियाएँ वह पूर्व परिस्थिति में कर चुका है, यह कौन सा नियम है ? 

(a) Law of Attitude/मनोवृत्ति का नियम

Advertisement

(b) Rule of partial action/आशिक क्रिया का नियम

(c) Law of analogy/सादृश्यता का नियम

(d) The law of associative conversion/साहचर्यात्मक रूपान्तरण का नियम

Ans- c  

2. Which of the following is useful principle S-R theory?/सीखने के S-R सिद्धान्त की निम्न में से कौन-सी उपयोगिता है?

(a) Assist in teaching children with mental intelligence/मन्द बुद्धि बालकों को पढ़ाने में सहायक

(b) Useful in the study of serious thinking topics/गम्भीर चिन्तन वाले विषयों के अध्ययन में उपयोगी

(c) Help in building good habits among children/बालकों में अच्छी आदतों के निर्माण में सहायक

(d) All of the above/उपर्युक्त सभी

Ans- d 

3. Father of Classical Conditioning theory are/शास्त्रीय अनुबन्धन सिद्धान्त के प्रवर्तक हैं

(a) Skinner/स्किनर 

(b) Pavlov/पैवलॉव 

(c) Thorndike/थॉर्नडाइक

(d) Guthrie/गुथरी

Advertisement

Ans- b 

4. On whom did Pavlov conduct his experiment?/पावलव ने अपना प्रयोग किस पर किया?

(a) Cat/बिल्ली पर

(b) Pigeon/कबूतर पर 

(c) Rat/चूहे पर

(d) Dog/कुत्ते पर

Ans- d

5. Match the codes given in List 1 and List-II. 

सूची-I तथा सूची-II को दिए गए कूटों से मिलान कीजिए

List-1 (Theory)                                                  List-II (Innovator)

(A) Classical Conditioning Principles              1. Skinner / स्किनर 

शास्त्रीय अनुबन्धन सिद्धान्त

(B) Principle of operant conditioning               2. Guthrie / गुथरी 

क्रिया-प्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्न

(C) Principle of Reinforcement प्रबलन              3. Pavlov / पैवलॉव 

सिद्धान्त 

(D) Proximity Conditioning Theory समीपता      4. Hull / हल 

अनुबन्ध सिद्धान

Advertisement

Code:

      A   B  C  D 

(a)  3   1   4   2 

(b)  4   3   2   1

(c)  1   3   4   2 

(d)  1   2   3   4

Ans- a  

6. Pavlov was a psychologist-/पावलव मनोवैज्ञानिक थे-

(a) French/फ्रांसीसी

(b) Russian/रूसी

(c) American/अमेरिकन

(d) German/जर्मन

Ans- b 

7. Which statement is correct for Pavlov’s classical conditioning principle?/पावलव के क्लासिकल अनुबन्धन सिद्धान्त हेतु कौन-सा कथन सही है?

(a) Unconditional stimulus to unconditional response /स्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक अनुक्रिया

(b) Unconditional response to conditional response/स्वाभाविक अनुक्रिया के प्रति अस्वाभाविक अनुक्रिया 

(c) Unconditional stimulus to conditional response/स्वाभाविक उहीपक के प्रति अस्वाभाविक अनुक्रिया

(d) Unnatural stimulus to unconditional response/अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक अक्रिया

Advertisement

Ans- a 

8. In Pavlov theory action of saliva is ……….. when the dog bell rings./पावलव के प्रयोग में कुत्ते की घंटी बजाने पर लार आने की क्रिया कहलाती है।

(a) Unconditional stimulus/स्वाभाविक उद्दीपक

(b) Conditional response/अस्वाभाविक अनुक्रिया 

(c) Unconditional response/स्वाभाविक अनुक्रिया

(d) All these/ये सभी

Ans- b 

9. Which order of the classical conditioning theory of Pavlov is correct? 

पावलव के क्लासिकल अनुबन्धन सिद्धान्त का कौन-सा क्रम सही है?

(a) U.C.S.-U.C.R.

C.S.-U.C.S.-U.C.R.

C.S-C.R. 

(b) L.C.S.-U.C.R.

L.C.R.-C.S.-U.C.S

C.S.-C.R.. 

(c) L.C.S.-L.C.R.

V.C.S.-C.S.-C.R.

C.S-V.C.R. 

Advertisement

(d) LC.S.-V.C.R.

L.C.S C.S.-V.C.R.

C.S-C.R.

Ans- a 

10. Which of the following learning principles considers reinforcement important?/निम्न में से कौन-सा अधिगम सिद्धान्त पुनर्बलन को महत्वपूर्ण मानता है?

(a) Thorndike theory of connectionism/थार्नडाइक का सम्बन्धवाद सिद्धान्त 

(b) Pavlov’s conditioning principle/पैवलॉव  का अनुबन्धन सिद्धान्त

(c) Skinner’s operant theory /स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त 

(d) All of the above/उपरोक्त सभी

Ans- d 

Pavlov’s learning principle is useful- /पावलव का अधिगम सिद्धान्त उपयोगी है-

(a) For verbal knowledge/शाब्दिक ज्ञान हेतु 

(b) To good habit/अच्छी आदत निर्माण हेतु

(c) For the training of mentally backward children /मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के प्रशिक्षण हेतु 

(d) All of the above./उपरोक्त सभी

Ans- d 

12. Which among the promoters of learning theories is not correct?/सीखने के सिद्धान्तों के प्रवर्तकों में कौन-सा सही नहीं है?

(a) Insight theory-Kohler/अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त – कोहलर 

Advertisement

(b) Reinforcement theory-skinner/प्रबलन सिद्धान्त-स्किनर 

(c) Classical conditioning theory-Pavlov/सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त-पैवलॉव

(d) Proximity-contract theory-Guthrie/समीपता अनुबन्ध सिद्धान्त-गुथरी

Ans- b 

Read More:-

CTET Exam 2022: विगत वर्ष पूछे गए थे ‘संस्कृत पेडागोजी’ के कुछ इस लेबल के सवाल!

CTET 2022-23: कुछ ही दिनों बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए ‘हिंदी पेडागॉजी’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending