CTET 2022: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे ‘हिंदी पेडागॉजी’ के यह 15 सवाल!
Hindi Pedagogy MCQ For CTET Exam 2022: सीटेट परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग राज्यों में ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, अगर आप की भी परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। यहां पर हम हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी इन प्रश्नों के माध्यम से पेपर में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र के ऐसे प्रश्न जो अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं—Hindi Pedagogy objective Type Questions For CTET Exam 2022
1. हिन्दी भाषा शिक्षक को यह स्वीकार करना चाहिए कि-
1) बच्चों को उनकी गलतियाँ समझाना उनके भाषा विकास में महान बाधा है।
2) बच्चों को भाषा सिखाना जरूरी नहीं है
3) गलतियाँ सीखने-सिखाने की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है।
4) गलतियों पर बिल्कुल ध्यान न देने से वे सुधर जाती हैं
Ans- 3
2. उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में परिवार, पड़ोस, विद्यालय के साथ-साथ ……………. अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ?
1) संचार माध्यम
2) भाषा प्रयोगशाला के उपकरण
3) पुस्तकालय
4) शब्दकोश
Ans- 3
3. आलम अक्सर अपनी कक्षा में प्रसंगानुसार सिनेमा, एफ.एम. की चर्चा करता है। इसका प्रमुख कारण हैं?
1) सिनेमा और एफ एम. बच्चों के अनुभव संसार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है
2) बच्चों को संचार माध्यमों के द्वारा ही पढ़ाया जासकता है।
3) सभी बच्चों को सिनेमा देखना बहुत पसंद होता है
4) सभी बच्चों को एफ. एम. पर प्रसारित गीत पसंद होते हैं।