RRB Group D Exam 2022: रसायन विज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा मे पूछे जा रहे है, अवश्य पढ़े
RRB Group D Exam Chemistry MCQ: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का क्रम अभी जारी है। परीक्षा में रोजाना देशभर के लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा ग्रुप डी के 1 लाख पदों में भर्ती हेतु आयोजित कराई जा रही है अगर आपकी भी आने वाले समय में ग्रुप डी की परीक्षा होने वाली है तो आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लेख में हमने रसायन विज्ञान से जुड़े ऐसे सवालों को शेयर किया गया है जो ग्रुप डी की परीक्षा में ज्यादातर पूछे जा रहे हैं। इन सवालों के अध्ययन से परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, इसलिए इन प्रश्नों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य पढ़ें।
बता दे कि, ग्रुप डी की परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दिए है, जिससे परीक्षा कई चरणों मे लंबे समय तक चलने वाली है। इस परीक्षा के जरिए 1 लाख पदों की ही नियुक्ति कराई जानी है, ऐसे मे अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा भी रहेगी, इसलिए परीक्षा मे अपने बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको एक कठोर नीति से अपनी तैयारी करनी होगी।
केमिस्ट्री से जुड़े संभावित सवाल, अभी पढ़े- Chemistry Important MCQ For RRB Group D-
1. solar cell is made up of?
एक सोलर सेल किससे बना होता है?
(a) Silicon / सिलिकन
(b) Teflon / टेफ्लान
(c) Gallium / गेलियम
(d) Carbon / कार्बन
Ans- a
2. What is the smallest possible unit of a compound called?
किसी यौगिक की सबसे छोटी संभव इकाई को क्या कहा जाता है?
(a) Molecule / अणु
(b) Neutron / न्यूट्रॉन
(c) Atom / परमाणु
(d) Nucleus / नाभिक
Ans- a
3. The number of atoms that constitute a molecule is known as its ———— .
अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को इसके ———– के रूप में जाना जाता है.