Connect with us

RRB Group D

RRB Group D 2022 Static GK MCQ सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करे, रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा की बेहतर तैयारी

Published

on

Advertisement

Railway Group D Exam 2022:  भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के पदों की नियुक्ति हेतु परीक्षा अगले माह से आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा अगले माह की 17 तारीख से की चरणों मे आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रुप डी परीक्षा में 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी, रेल्वे बोर्ड को इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक आवेदन मिले है। ऐसे मे अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है।

इस आर्टिकल मे ग्रुप डी की परीक्षा मे पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवाल दिए है। जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार होंगे।

Static GK MCQ for RRB Group D Exam 2022- सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

Q.1 भारत के निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध नमक मार्च आयोजित किया गया था /  Between which of the following places in India, a salt march was organized against the British under the leadership of Mahatma Gandhi?

Advertisement

(a) भावनगर से दांडी / Bhavnagar to Dandi

(b) जूनागढ़ से दांडी / Junagadh to Dandi

(c) राजकोट से दांडी / Ahmedabad to Dandi

(d) अहमदाबाद से दांडी / Rajkot to Dandi

Ans.d

Q.2 भारत ने जी.एस.टी. (GST) के दोहरे मॉडल को किस देश से चुना है / India has introduced GST Which country has chosen the dual model of (GST)

(a) यू. के / UK

(b) कनाडा / Canada

(c) अमेरिका / America

(d) जापान / Japan

Ans.b

Q.3 कपास प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए केंद्रीय संस्थान कहां स्थित है / Where is the Central Institute for Research on Cotton Technology located?

(a) मुंबई / Mumbai

(b) नागपुर / Nagpur

(c) दिल्ली / Delhi

Advertisement

(d) जयपुर / Jaipur

Ans.b

Q.4 कौन-सा रसायन, आतिशबाजी प्रदर्शित करते समय हरे रंग के लिए जिम्मेदार है / Which chemical is responsible for the green color when fireworks are displayed?

(a) स्ट्रोन्शियम कार्बोनेट / Strontium Carbonate

(b) सोडियम नाइट्रेट / Sodium Nitrate

(c) बेरियम क्लोराइड / Barium chloride

(d) कॉपर क्लोराइड / Copper chloride

Ans.c

Q.5 निम्नलिखित में से किस तारीख को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है / Which chemical is responsible for the green color when fireworks are displayed?

(a) 15 सितंबर / 15th September

(b) 21 सितंबर / 21st September

(c) 2 सितंबर / 2nd September

(d) 28 सितंबर / 28th September

Ans.b

Q.6 ग्रैमी अवॉर्ड्स निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं / Grammy Awards are given for contribution in which of the following field?

(a) खेल / Sports

(b) संगीत / Music

(c) संगीत / Music

Advertisement

(d) ओषधि / Medicine

Ans.c

Q.7 चीनी मुद्रा को क्या कहा जाता है / What is the Chinese currency called?

(a) डॉलर / Dollar

(b) रुपया / Rupee

(c) रेन्मिनबी / Renminbi

(d) पाउंड / Pound

Ans.c

Q.8 भारत सरकार का अधिकृत निकाय ‘APEDA’ कृषि क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस पक्ष से संबंधित है ? The authorized body of the Government of India ‘APEDA’ is related to which of the following aspects of the agriculture sector?

(a) समुद्री खाद्य पदार्थ का विपणन / Marketing of seafood

(b) कृषि व्यापार क्षेत्र सृजन / Agribusiness sector creation

(c) प्रसंस्कृत खाद्य उतपादों का निर्यात /

(d) कृषि अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना / Revitalizing agricultural economy

Ans.c

Q.9 ओडिशा में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण करवाने वाला शासक निम्नलिखित राजवंशों में से किससे संबंधित है ? The ruler who built the famous Sun Temple in Odisha belongs to which of the following dynasties?

(a) चोल राजवंश / Chola dynasty

(b) पल्लव राजवंश / Pallava dynasty

(c) कदंब राजवंश / Kadamba dynasty

Advertisement

(d) गंग राजवंश / Ganga dynasty

Ans.d

Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सी कल्पना चावला की जीवनी है और जॉन पीयर हैरिसन द्वारा लिखी गई है ? /Which of the following is a biography of Kalpana Chawla and written by John Peer Harrison?

(a) ऐज ऑफ टाइम / Age of Time

(b) फ्लड ऑफ फायर / Flood of Fire

(c) द मदर आई नेवर न्यू / The Mother I Never Knew

(d) डेयर टू डू : फॉर द न्यू जेनरेशन / Dare to Do: For the New Generation

Ans.a

| Q.11 पादप वाइरस TMV का पूर्ण रूप क्या है ?/ What is the full form of Plant Virus TMV?

(a) टोबेको मोजेक वाइरस / Tobacco mosaic virus

(b) टोबेको मार्बल वाइरस / Tobacco marble virus

(c) ट्रान्सिटिव मोजेक वाइरस / Transitive mosaic virus

(d) ट्रान्सपोर्टिव मोजेक वाइरस / Transportive mosaic virus

Ans.a

Q.12 निम्नलिखित में से किस तारीख को, विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है ?/ Which of the following date is observed as World Brain Tumor Day?

(a) 05 जून / 05 June

(b) 08 जून / 08 June

(c) 12 जून / 12 June

Advertisement

(d) 21 जून / 21 June

Ans.b

Q.13 CRPF का सबसे उपयुक्त पूर्णरूप निम्नलिखित में से कौन-सा है ? / Which of the following is the most suitable full form of CRPF?

(a) चेन्नई रेलवे पुलिस फोर्स / Chennai Railway Police Force 

(b) चेन्नई रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स / Chennai Railway Protection Force

(c) सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स / Central Reserve Police Force 

(d) सेंट्रल रिजर्व प्रोटेक्शन फोर्स / Central Reserve Protection Force

Ans.c

Q.14 भारत में मानव अधिकार संरक्षण (PHRA) कब लागू हुआ था / When was the Human Rights Protection (PHRA) implemented in India?

(a) 1952

(b) 1967

(c) 1993/

(d) 2006

Ans.c

Q.15 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा का मुख्यालय कहां स्थित है ? Where is the headquarter of Indian Agricultural Research Institute-Pusa located?

(a) दिल्ली / Delhi

(b) लखनऊ / Lucknow

(c) देहरादून / Dehradun

Advertisement

(d) करनाल /

Ans.a

इस आर्टिकल मे हमने रेल्वे ग्रुप डी की परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान के अत्यंत महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। रेल्वे से जुड़ी नवीनतम अपडेट के लिए और महत्वपूर्ण सवालों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी है।

Read More:

RRB GROUP D EXAM 2022 प्रैक्टिस सेट: अगले माह से शुरू होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, बायोलॉजी के इन सवालो से करे पक्की तैयारी

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे  भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा।  आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा

Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

Advertisement

PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  •  5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

  •  4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  •  एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।

How to Download PET Test Admit Card?

Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।

Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Advertisement

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Published

on

By

RRB Group D Document Verification 2022
Advertisement

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें. 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें. 

Document to be Carried for RRB Group D Document Verification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)

Advertisement
  • 10वी और 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
  • जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड

नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि. 

इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं. 

इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Advertisement

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

Published

on

By

Advertisement

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। 

कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा 

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। 

जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा। 

Advertisement

जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 

पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार  दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी। 

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।

Read More:

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Advertisement

Continue Reading

Trending