SSC GD Previous Year Question: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा। वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जारी है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं , 30 नवंबर से पहले अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ साझा करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम विगत वर्ष पूछे गए कुछ सवालों को आपके लिए ले कर आए हैं। जिसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि पेपर में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं l
पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं यह सवाल
1. Who was Carl Sagan ?
कार्लसन कौन था?
(a) An american astronomer / एक अमेरिकी खगोलशास्त्री
(b) British Physicist / ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी
(c) French astronaut / फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री
(d) us President / अमेरिकी राष्ट्रपति
Ans- a
2. What is the old name of Singapore?
सिंगापुर का पुराना नाम क्या है?
(a) Temasek / टेमासेक
(b) Myanmar / म्यांमार
(c) Ceylon / सिलोन
(d) Bohimia / बोहिमिया
Ans- a
3. Where is Angkor Archaeological Park located ?
एंग्कॉर आर्कियोलॉजिकल पार्क कहां स्थित है?
(a) Cambodia / कंबोडिया
(b) Thailand / थाईलैंड
(c) Myanmar / म्यांमार
(d) Nepal / नेपाल
Ans- a
4. The degraded land form created by wave erosion is –
तरंग अपरदन द्वारा निर्मित अपरदित भूमि रूप है-
(a) Spit / स्पित
(b) Between / बीच
(c) Cave / गुफा
(d) Rodhika Island /रोधिका द्वीप
Ans- c
5. What is the crop growing between rows of planted trees ?
लगाए गए पेड़ों की पंक्तियों के बीच फसल उगाने को क्या कहते हैं ?
(a) Social forestry/सामाजिक वानिकी
(b) Jhoom Agriculture/ झूम कृषि
(c) Tangya system/तांग्या प्रणाली
(d) Community forestry/सामुदायिक वानिकी
Ans-c
6. A drainage pattern in which tributaries meet the main river at approximately right angles
is …………..
एक अपवाह प्रतिरूप जिसमें सहायक नदियाँ मुख्य नदी से लगभग समकोण पर मिलती हैं, वह ……………. है ?
(a) Tree / वृक्षाकार
(b) Trellis / ट्रेलीस
(c) Rectangular / आयताकार
(d) Radial / रेडियल
Ans- b
7. The core of the earth is also called ……….
पृथ्वी के क्रोड़ को ………भी कहा जाता है
(a) Lithosphere / स्थलमंडल
(b) Mesosphere / मध्यमंडल
(c) Gurmandal / गुरुमण्डल
(d) Center / केंद्रमंडल
Ans- c
8. What causes populations in polar regions to be extremely rare?
ध्रुवीय क्षेत्रों में आबादी किसके कारण अत्यंत विरल होती है?