CTET Social Science: 2 माह बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल!
CTET Social Science MCQ: सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 तक की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए परीक्षा में केवल कुछ माह का समय ही शेष रह गया है। ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कॉन्पिटिशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में हम सामाजिक विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं।
सामाजिक विज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Social Science Multiple Choice Questions For CTET 2022
1. रक्षक मेखला ………… की एक विधि है।
(a) जल संरक्षण
(b) मृदा निर्माण
(c) बागानी
(d) मृदा संरक्षण
Ans- d
2. ऋग्वेद काल में कौन से तीन देवता खासकर प्रमुख थे?
(a) रूद्र, विष्णु तथा इन्द्र
(b) अग्नि, इन्द्र तथा सोम
(c) इन्द्र, वरूण तथा रूद्र
(d) अग्नि, इन्द्र तथा विष्णु
Ans- b
3. पूर्व यदु और भरत का वेदों में उल्लेख……….की तरह है
(a) जन
(b) राजन
(c) राष्ट्र
(d) दस्यु