MP Yuva Internship Yojna 2022: मध्यप्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना क्या है, इससे युवाओ को कैसे लाभ होगा, जाने पूरी जानकारी  

MP Yuva Internship Yojna 2022: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं  की स्किल  बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से 18 वर्ष से 29 वर्ष के युवा लाभ ले सकेंगे। इस इंटर्नशिप के लिए कुल 4695 युवाओं की नियुक्ति की जाएगी  जिसके तहत प्रत्येक विकासखंड में 15 चयनित युवा चुने जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत चयनित हुए उम्मीदवार को सीखने के साथ साथ वेतन भी दिया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया जारी 

मध्यप्रदेश की युवाओं के विकास के लिए चलाई जा रही युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर 2022 से प्रारंभ की जा चुकी है। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट http://mponline.gov.in/portal/  पर जाकर दे सकेंगे, इसकी अंतिम तिथि अभी तक जारी नहीं की गई है। 

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 7, 2022

इतना मिलेगा वेतन 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई युवा इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को अपने विकास में सहायता मिलेगी। साथ ही उनको प्रतिमाह 8000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी, तथा इंटर्नशिप समाप्त होने के पश्चात भविष्य मे नौकरी आसानी से प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 

आयु सीमा व योग्यता 

मध्य प्रदेश के युवाओं के विकास के लिए लागू की गई इंटरनेट से योजना में आवेदन करने के लिए युवा की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 29 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए पिछले 2 वर्षों के अंदर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: कुछ ही दिनों बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल विकास’ के महत्वपूर्ण प्रश्न

MP APEX Bank 2022: मध्य प्रदेश जिला सहकारी बैंक में भर्ती, जनरल वालों को मौक़ा नही!

Leave a Comment