Connect with us

bank job

MP APEX Bank 2022: मध्य प्रदेश जिला सहकारी बैंक में भर्ती, जनरल वालों को मौक़ा नही!

Published

on

Advertisement

MP Rajya Sahakari Bank Vacancy 2022: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में लगभग 2200 के करीब पदों पर नियुक्ति हेतु वैकेंसी निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है जो कि 25 दिसंबर 2022 तक चलेगी। अतः योग्य इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस आर्टिकल में राज्य सहकारी बैंक के अंतर्गत की जाने वाली भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई है अतः आर्टिकल को पूरा पढे।

इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति, सामान्य वर्ग के लिए नही है कोई पोस्ट-

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (APEX BANK) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2254 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें 896 पोस्ट बैंकिंग असिस्टेंट (क्लर्क/ कंप्यूटर ऑपरेटर) तथा 1358 पोस्ट सोसाइटी मैनेजर की है इन पदों पर राज्य के कुल 35 जिलों में भर्ती की जाएगी।

बता दें कि इस बार राज्य सहकारी बैंक भर्ती  में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया गया है,  परीक्षा में सिर्फ ओबीसी तथा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों  के लिए ही भर्ती निकाली गई है  परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

Advertisement

Download Official Notification

आवेदन शुल्क-

संबंधित पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडीडेट्स को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा तथा एससी/एसटी/पीएच कैंडिडेट के लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता-

-मध्य प्रदेश राज्य सहकारी ग्रामीण बैंक क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर तथा सोसाइटी मैनेजर की भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है, इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी तथा इंग्लिश टाइपिंग आना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करना अनिवार्य है, यह डिप्लोमा किसी भी यूनिवर्सिटी से मान्य होना चाहिए। जैसे DCA/ PGDCA आदि या फिर कोपा सब्जेक्ट से आईटीआई डिप्लोमा आवश्यक है।

यदि जिन अभ्यर्थियों के पास, B.E.(CSE/I.T.)/, M.C.A/B.C.A/, M.Sc(IT/CS)/B.Sc.. (I.T./CS)/, M.Tech,/M.E.(IT/CS) से संबंधित आईटी की डिग्री होती है तो उम्मीदवारों को कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
वही आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आयोग ने न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम वर्ष निर्धारित की है।

चयन प्रक्रिया-

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मे नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ एक ही ऑनलाइन सीबीटी आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात 10 दिनों के अंदर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा जिसके बाद अभ्यर्थियों को मेरिट बेस के आधार पर चयन कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

MP शिक्षक भर्ती 2023: शिवराज सरकार की सौगात, नए साल में 29 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, MPTET के जरिए मिलेगी नौकरी

MP Patwari 2023: ‘हिंदी भाषा’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट से करें एमपी पटवारी परीक्षा की उत्तम तैयारी!

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bank job

SBI PO Admit Card Download: 1673 पदों पर भर्ती के लिए एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Published

on

By

sbi po prelims admit card 2022 download
Advertisement

SBO PO Prelims Admit Card 2022 Download: भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर  से किया जा रहा है. जिसके लिए एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जारी कर दिए गए हैं. यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो जल्दी से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले  डायरेक्ट डाउनलोड लिंक आर्टिकल अंत में दी गई है.

SBI PO EXAM 2022 IMPORTANT DATES

SBI PO Notification 2022 Release Date21st September 2022
SBI PO Apply Online Starts22nd September 2022
Last date for SBI PO Apply Online12th October 2022
Payment of Application Fees/Intimation Charges12th October 2022
Edit/Modification of Application by candidates12th October 2022
Last date for printing your application27th October 2022
Admit Card Release Date5 December 2022
SBI PO Preliminary Exam Date17th/18th/19th/ 20th December 2022 

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित किए गए थे.  तथा अब परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर,  18 दिस,  19,  तथा 20 दिसंबर को ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा. 

 ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (SBI PO Prelims Admit Card 2022 Download)

Step-1 सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट  sbi.co.in पर जाएं.

Advertisement

Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे “ Join SBI” विकल्प पर  जाएं तथा Current Openings पर क्लिक करें.

Step-3 इसके बाद Recruitment of Probationary Officer’s  पर जाएं तथा Download SBI PO Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें.

Step-4 नए पेज ऊपर होने पर मांगे गए सभी जरूरी लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरकर सबमिट करेंStep-5 आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर ले वह प्रिंट आउट ले लेवे.

Download SBI PO Prelims Admit card Link

Read More:

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

CTET CDP PYQ: विगत वर्ष Online Exam में पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ ऐसे सवाल!

Advertisement

Continue Reading

Trending