CTET Exam: यदि आप की भी परीक्षा आने वाली शिफ्ट में होने वाली है तो ‘संस्कृत पेडागॉजी’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!
Sanskrit Pedagogy MCQ Test For CTET: केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल में सरकारी शिक्षकों की भर्ती हेतु अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इस सत्र की परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक किया जाना है। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। तो यहां पर दी गई जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है।
यहां पर हम संस्कृत पेडागॉजी से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जो कि हमने परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर तैयार किए हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को परख सकेंगे और परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल कर पाएंगे।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है संस्कृत भाषा से जुड़े यह सवाल—Sanskrit Pedagogy Important Question Answer CTET 2023
1. रटनाभ्यासकारणेन विद्यार्थिनां विकासे कीदृशक्षतिः भवति?
(a) ते कक्ष्या-अध्यापनकर्मणि दूरीकृताः भवन्ति ।
(b) ते अध्ययनस्योपरि श्रद्धां कर्तुं न शक्नुवन्ति
(c) तेषां बुद्धिविकासः न भवति ।
(d) तेषाम् आत्मविश्वासः नष्टः भवति
Ans- d
2. भाषाशिक्षणे आगमनात्मकपद्धतेः (Inductiv method) एषः लाभः अस्ति
(a) कक्ष्यायाम् अनुशासनं रक्षितं भवति ।
(b) विद्यार्थिनः अल्पे एव समये अधिकं पठितुं शक्नुवन्ति
(c) विद्यार्थिभिः गृहकार्य (Homework) करणस्य आवश्यकता नास्ति
(d) विद्यार्थिषु रटनाभ्यासस्य अभावः भवति
Ans- d
3. भाषा तावत् एतस्य अभिव्यक्तेः, स्वाभिप्रायप्रकटन उत्तमं माध्यमम् अस्ति
(a) प्रचारस्य (Propagation)
(b) संग्रहस्य (Collection)
(c) अदान प्रदान विनिमयस्य (Exchange)