Site icon Education Gyan

RRB Group D General Awareness MCQ 2022: रेलवे भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से, समसमायकी के इन सवालों से चेक करें अपनी तैयारी

RRB Group D Exam 2022 General Awareness MCQ: लगभग 4 साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से किया जाएगा। साल 2019 में निकाली गई इस भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ से अधिक आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड को प्राप्त हुए थे। आरआरबी द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे हालांकि परीक्षार्थी के एग्जाम शहर की जानकारी परीक्षा के 10 दिन पूर्व यानी 8 से 10 अगस्त के बीच जारी कर दी जाएगी। यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं में जनरल अवेयरनेस (GA) के सवाल पूछे ही जाते हैं। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को विगत 1 वर्ष का करंट अफेयर (GA) अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही अहम सवाल लेकर आए हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है लिहाजा इन सवालों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।

Important General Awareness Questions for Railway Group D Exam 2022

Q.1 प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 22 जुलाई

(b) 23 जुलाई

(c) 24 जुलाई

(d) 25 जुलाई

Ans- b

Q.2 23 जुलाई, 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहाँ पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाने की घोषणा की है?

(a) भोपाल

(b) अलीराजपुर 

(c) नीमच

(d) मंदसौर

Ans- a

Q.3 हाल ही में कौन-सा जिला देश का पहला प्रमाणित हर घर जल ज़िला बन गया है?

(a) कोटा

(b) पुरी

(c) जबलपुर

(d) बुरहानपुर

Ans- d

Q.4 हाल ही में किस भारतीय मूल के प्रोफेसर ने वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार 2022 जीता है?

(a) कौशिक राजशेखर

(b) रेणु खटोर 

(c) विक्टर ओरलोव

(d) के पी कुमारन

Ans- a

Q.5 23 जुलाई, 2022 को भारत और किस देश के बीच अंडमान सागर में एक समुद्री साझेदारी अभ्यास (MPX) आयोजित किया गया?

(a) बांग्लादेश

(b) सिंगापुर 

(c) जापान

(d) अमेरिका

Ans- c

Q.6 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले यात्री ………. ड्रोन का अनावरण किया है?

(a) अरुण

(b) वरुण

(c) सोम

(d) मंगल

Ans- b

Q.7 24 जुलाई, 2022 को किस भारतीय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीता है?

(a) नीरज चोपड़ा

(b) रोहित यादव 

(c) अंजू बॉबी जॉर्ज

(d) शिवम जोशी

Ans- a

Q.8 मंकीपॉक्स के संदर्भ में कौन-सा सही है?

(a) WHO ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित किया है।

(b) यह एक वायरल जुनोटिक रोग है। 

(c) यह नाइजीरिया की स्थानिक बीमारी है। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q.9 23 जुलाई, 2022 को किसने ‘बाल रक्षा मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया है?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) रेखा शर्मा

(c) स्मृति ईरानी

(d) सर्बानंद सोनोवाल

Ans- d

Q.10 हाल ही में कहाँ पर ‘ह्यूमन स्पेसफ्लाइट एक्सपो’ का उद्घाटन किया गया है?

(a) भोपाल

(b) बेंगलुरु

(c) चंडीगढ़

(d) हैदराबाद

Ans- b

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए( General awareness) के महत्वपूर्ण सवाल साझा किए हैं। रेलवे से जुड़ी नवीनतम अपडेट और रोजाना प्रैक्टिस सेट काम करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

इन्हे भी पढ़े

RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट: ग्रुप डी परीक्षा मे पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से जुड़े नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित इन प्रश्नो को एक नजर जरूर पढ़े

RRB Group D 2022 Static GK MCQ सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करे, रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा की बेहतर तैयारी

Exit mobile version