RRB Group D 2022 प्रैक्टिस सेट: ‘सामान्य ज्ञान’ के वो सवाल जो आपकी परीक्षा की तैयारी को बना देंगे और बेहतर
RRB Group D 2022 (RRB Group D GK Questions): रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं. यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई फेज में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 1.2 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, ऐसे में उम्मीदवारों के बीच तगड़ा कंपटीशन होने वाला है. Railway Group D परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य ज्ञान (GK) पर अच्छी पकड़ होना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु “सामान्य ज्ञान” के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो पिछली रेलवे परीक्षाओं में पूछे गए थे इन प्रश्नो का अध्ययन करके आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के लेबल तथा पैटर्न को समझ सकते हैं.
पिछली रेल्वे भर्ती परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल- RRB Group D Exam 2022 GK Questions
Q1. सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुआ है? (From where is the kaiquababbbth of the sandhav civilization drived?)
(a) मोहनजोदड़ो (mohenjodaro)
(b) हड़प्पा (Harappa)
(c) लोथल (lothal)
(d) कालीबंगा (KaliBanga)
Ans:- (a)
Q2. रंगपुर जहां हड़प्पा की समकालीन सभ्यता है – (rangpur where the harappa contemporary civilization was )
(a) पंजाब में (Punjab)
(b) पूर्वी उत्तर प्रदेश में (eastern Uttar Pradesh)
(c) सौराष्ट्र में (Saurashtra)
(d) राजस्थान में (Rajasthan)
Ans:- (c)
Q3.भारत में हड़प्पा का वृहद स्थल है? (The Harappan site in India is-)
(a)राखीगढ़ी (Rakhigarhi)
(b) धौलावीरा (dholavira)
(c) कालीबंगन(kalibangan)
(d) लोथल (lothal)