RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं Static GK के ये सवाल

RRB Group D Exam 2022: (RRB group D static GK) रेलवे ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ है, क्योंकि इस परीक्षा की तिथि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा घोषित कर दी गई है, यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई करने की आवश्यकता है, यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम Static GK के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, इसलिए आपको इन्हें एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Static GK के 15 महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैंStatic GK Practice Questions for Railway Group D

Q1. तिरोडा थर्मल पावर प्लांट किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) मध्यप्रदेश

Ans:-(c)

Q2.मध्यप्रदेश की राज्यसभा की सीटें कितनी है?

(a) 11

(b) 19

(c) 10

(d) 7

Ans:-(a)

Q3.निम्नलिखित में से कौन सा राज्य म्यांमार के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?

(a) अरूणाचल प्रदेश

(b) मणिपुर

(c) मेघालय

(d) मिजोरम

Ans:-(c)

Q4.निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने ‘चाचा चौधरी ‘ चरित्र का निर्माण किया है ?

(a) प्राण कुमार शर्मा

(b) रघुवीर यादव

(c) मुकेश खन्ना

(d) प्रवीण कुमार

Ans:-(a)

Q5.निम्न में से किस महासागर में सुंडा खाई स्थित है?

(a) हिंद महासागर

(b) आर्कटिक महासागर

(c) अटलांटिक महासागर

(d) प्रशांत महासागर

Ans:-(a)

Q6.विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 15 अक्टूबर

(b) 1 जुलाई

(c) 17 नवंबर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(c)

Q7.संयुक्त राष्ट्र संघ की सबसे पुरानी संस्था कौन सी है?

(a) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU)

(b) सार्वभौमिक डाक संघ (UPU)

(c) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)

(d) अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO)

Ans:-(a)

Q8.निम्न में से किस सिटी को ‘रोम ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है?

(a) मैंगलोर

(b) इटानगर

(c) कोहिमा

(d) जबलपुर

Ans:-(a)

Q9. नोक्रेक राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) केरल

(c) मेघालय

(d) आंध्र प्रदेश

Ans:-(c)

Q10.निम्न में से कौन एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल नहीं है?

(a) इलाहाबाद का किला

(b) पश्चिमी घाट

(c) मानस वन्य जीव अभ्यारण

(d) हुमायूं का मकबरा

Ans:-(a)

Q11.निम्न में से कौन-सी उड़ीसा की सर्वाधिक ऊंची चोटी है?

(a) आर्माकोंड

(b) कारोह पीक

(c) काल्सुबाई

(d) देउमाली

Ans:-(d)

Q12.बद्रीनाथ का मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) तुंगा

(b) भागीरथी

(c) अलकनंदा

(d) घाघरा

Ans:-(c)

Q13.नाटककार , लेखक ,सामाजिक कार्यकर्ता और नाट्यसूर्य पुरस्कार से सम्मानित रत्न ओझा का हाल ही में निधन हो गया वह किस राज्य की थे?

(a) ओडिशा

(b) महाराष्ट्र

(c) असम

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:-(c)

Q14.किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में पोषण अभियान को उसका अच्छी तरह से उपयोग किया है , और सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के रूप में उभरा है?

(a) मिजोरम

(b) लक्षदीप

(c) बिहार

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans:-(a)

Q15.हाल ही में किस राज्य में लाई हरोबा अनुष्ठानिक उत्सव मनाया है?

(a) मणिपुर

(b) नागालैंड

(c) मिजोरम

(d) त्रिपुरा

Ans:-(d)

ये भी पढ़ें…

RRB Group D 2022 Biology Practice Set 1

CTET 2021: RTE 2009 Based Questions परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ लें सवाल

इस आर्टिकल में हमने Static GK के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया जो फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Comment