CTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘संस्कृत व्याकरण’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 10 सम्भावित प्रश्न
CTET 2021: (Sanskrit Grammar for CTET Exam) सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है यह परीक्षा CBSE द्वारा रोजाना दो पालियों में आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले हजारों अभ्यर्थी रोजाना सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यहां हम सीटेट परीक्षा में संस्कृत विषय चुनने वाले अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण” के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी सीटेट परीक्षा शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, ऐसे में यदि आप सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं.
एग्ज़ाम में पूछे जा रहे है इस तरह के सवाल- Expected Sanskrit Grammar Questions for CTET Exam 2021
Q.1 लिख् धातोः त्तवाप्रत्यये रूपं भवति –
a) लिखित्वा
b) लेखित्वा
c) लिख्य
d) क ख इति उभौ
Ans-(a)
Q.2 अध्यात्मम् पदे कः समासः ?
a) तत्परुषः
b) अव्ययीभाव:
c) बहुब्रीहीः
d) कर्मधारयः
Ans-(b)
Q.3 वह्+तव्यत्
a) वहितव्यम्
b) वास्तव्यम्
c) वोढव्यम्
d) वाढव्यम्