REET Mains 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे, स्किनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल, पढ़ें 15 प्रश्न
REET Mains Skinner Theory MCQ: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा याने रीट का आयोजन 4 और 5 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में तृतीय श्रेणी के 46,500 शिक्षकों के पदों की नियुक्ति की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी रीट पात्रता परीक्षा 2022 में सफल हुए थे वे रीट मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। यदि आपने रीट पात्रता परीक्षा दी थी तथा रीट मुख्य परीक्षा का इंतजार कर रहे तो आपके लिए यह जरूरी है कि अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें ताकि बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो सके।
इसी संदर्भ में हमने आपके लिए परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए Skinner Theory से जुड़े चुनिंदा सवाल आपके लिए इस आर्टिकल में पेश किए हैं, जिन्हें आप अपनी तैयारी को बेहतर रूप देने के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।
Read More: CTET 2022: सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘गणित पेडागोजी’ के कुछ इस लेबल के सवाल अभी पढ़ें!
Skinner Theory Based Questions for REET Mains 2022
1. बी. एफ. स्किनर ने ऑपरेंट कंडीशनिंग बॉक्स के उपयोग के माध्यम से ऑपरेंट कंडीशनिंग का अध्ययन किया, जिसे किसके रूप में भी जाना जाता है?
(a) कंडीशनिंग पिंजरे
(b) स्किनर बॉक्स
(c) स्किनर हाउस
(d) पशु गृह
Ans- b
2. जोन्स कक्षा चर्चा में योगदान देने वाले छात्रों को अगली – परीक्षा में अतिरिक्त क्रेडिट अंक देने की आदत में हैं। मिस्टर जोन्स वर्ग भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए किस प्रकार की सुदृढीकरण रणनीति का उपयोग कर रहे हैं?
(a) सकारात्मक इनाम
(b) सकारात्मक सजा
(c) नकारात्मक इनाम
(d) नकारात्मक सजा
Ans- a
3. वह अधिगम जो व्यवहार के प्रभाव का परिणाम होता है कहलाता है?
(a) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(b) अनुक्रिया अनुबंधन