REET Mains 2023: ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित ऐसे ही सवाल दिला सकते हैं आपको रीट मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम!
REET Mains Exam Psychology MCQ: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का समय अब बेहद नजदीक आ चुका है। परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से किया जाना है, जिसके लिए प्रदेश के लाखों युवा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रही हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाले हैं मनोविज्ञान के यह प्रश्न
1. परिपक्वता सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है ?
(1) गैसेल
(2) हरलॉक
(3) क्लिनवर्ग
(4) चॉमस्की
Ans- 1
2. शैशवावस्था को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल क्यों कहा जाता है ?
(1) यह बालक की प्रथम अवस्था है।
(2) यह अवस्था वह आधार है जिस पर बालक के भावी जीवन का निर्माण होता है।
(3) बालक का शरीर अत्यधिक कोमल होता है।
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 2
3. कौनसा सूत्र सही है ?
(1) परिपक्वता + अधिगम विकास =
(2) परिपक्वता x अधिगम विकास =
(3) विकास + अधिगम परिपक्वता =
(4) परिपक्वता + विकास अधिगम