REET Mains 2023: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!
REET Mains Psychology Model Paper: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम लेवल एवं द्वितीय लेवल के शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए 25 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ हो जाएंगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। यहां पर हम रीट मुख्य परीक्षा 2023 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम मनोविज्ञान से संबंधित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में बेहतर परिणाम देने में आपको मदद कर सकते हैं।
रीट की परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न—Psychology Multiple Choice Questions For REET Mains Exam
1. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने किशोरावस्था को परिभाषित किया कि “किशोरावस्था वह काल (अवधि) है जिसमें बालक और बालिकाएँ मानसिक, संवेगात्मक, सामाजिक और शारीरिक रूप से बाल्यावस्था से प्रौढावस्था की ओर जाते हैं?
(A) ए० टी० जरशिल्ड
(B) ई० बी० हरलॉक
(C) आई०पी० डेविस
(D) एच० सोरेनसन
Ans- A
2. एक बालक का आहार, उसकी लम्बाई कितनी होगी इसको प्रभावित करता है और यहाँ तक कि बालक कितने प्रभावी तरीके से चिन्तन करेगा एवं समस्याओं का समाधान करेगा इसे भी प्रभावित करता है। इस उदाहरण में विकास मुख्यतः प्रभावित होता है-
(A) आनुवंशिकी द्वारा
(B) वातावरण द्वारा
(C) प्रारम्भिक और बाद के अनुभवों
(D) सततता (निरन्तरता) द्वारा द्वारा
Ans- B
3. निम्न कथनों में से प्रत्येक के सम्मुख अभिवृद्धि दर्शाने वाले कथन के सम्मुख “G” एवं विकास दर्शाने वाले कथन के सम्मुख “D” लिखे-
1. एक छ: माह के बालक में दांतों का निकलना
2. तीन माह के बालक का उल्टा पलट कर पेट के बल लेटना
3. एक शिशु द्वारा उसके आगे लुढ़कती वस्तु पर आँखों को केन्द्रित रखना
4. एक तेरह वर्ष के बालक के चेहरे पर बालों का उगना ।