REET 2022 Psychology Expected MCQ: जुलाई माह में आयोजित होगी REET परीक्षा, पूछे जाएंगे साइकोलॉजी के ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न
REET Psychology Practice Question: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर यह है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET-2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी, जो 18 मई तक चलेंगी लगभग 1 महीने तक चलने वाली इस आवेदन प्रक्रिया में रीट परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारआवेदन कर सकते हैं सरकार ने पहले ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी थी यह परीक्षा 23 24 जुलाई को आयोजित की जाएंगी.
यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम परीक्षा की पैटर्न के आधार पर पूछे जाने वाले साइकोलॉजी के कुछ 15 सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं मनोविज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल—REET Psychology Practice Question
1. सर्वप्रथम मनोविज्ञान की प्रयोगशाला कहाँ पर स्थापित की गई?
(a) बेरलिन
(b) बोस्टन
(c) प्रोकफर्ट
(d) लिपजिंग
Ans.d
2. खिलौनों की आयु कहा जाता है?
(a) पूर्व- बाल्यावस्था
(b) उत्तर- बाल्यावस्था
(c) शैशवावस्था
(d) उपरोक्त सभी
Ans.a
3. निम्नलिखित में से कौनसा विर्कासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपयुक्त नहीं है?
(a) सामान्य खेलों के लिए आवश्यक शारीरिक कुशलताऐं
(b) पुरुषोचित्त या स्त्रियोचित्त सामाजिक भूमिकाओ को प्राप्त करना
(c) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना